जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने लिंगेश्वर महादेव की नगरी नवागढ़ में किया तिरंगे झंडे का वितरण

अमर सुल्तानिया ने कहा- आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ हम सभी के लिए गौरवशाली अवसर

सक्ती- लिंगेश्वर महादेव की पावन नगरी नवागढ़ में स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगाठ में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत ढोल तासा के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर निःशुल्क झण्डा वितरण किया गया एवं घरों में झण्डा फहराया गया। तिरंगा यात्रा में नवागढ़ के वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर अमर सुल्तानिया ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की शान हैं, आजादी के 75 साल में देश नें सामाजिक -सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास का सफर तय किया है, जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं, स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महापुरूषों के त्याग, बलिदान और संघर्ष का प्रतिक हैं, स्वतंत्रता दिवस हमें स्वंतत्रता सेनानियों की बलिदान की याद दिलाता है, जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली उनके बलिदान को नमन हैं। एवं सुल्तानिया जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर बद्री केशरवानी, मनीष तिवारी, मुकेश भोपालपुरिया, विरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र खाण्डे, कुमार सिंह, मणीकांत अग्रवाल, रमेश सोनवानी सुनील पाण्डेय, रामल्ला सिंह, अनुराग केशरवानी, हितेश साहू, डिगेश मनहर, भोजराम साहू, दुर्गेश यादव, इन्द्र कश्यप, जीवन कश्यप, सीताराम साहू, टेकराम साहू , रामसेवक कश्यप, सीताराम कश्यप, कमल साहू, एकेश पाण्डेय, भास्कर साहू, संजू धीवर, गुलशन साहू, तुषार साहू, गोलू साहू, कमलनयन साहू, भोजराम साहू, प्रदीप यादव, अविनाश कश्यप, रोहन अग्रवाल, राहुल साहू, अनुराग साहू, चन्द्रकान्त साहू, रितेश साहू, विक्रम साहू, दीपक दिवाकर, योगेन्द्र देवांगन, राजेश कश्यप, मनोज देवांगन, प्रहलाद शर्मा, विकास कश्यप, राजनाथ कश्यप, ललित धीवर, लक्की साहू, आशीष देवांगन एवं बड़ी संख्या में नवागढ़ नगर वासी उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *