Ashwatthama में Shahid Kapoor ने ली Vicky Kaushal की जगह, फैंस ने कहा- फिल्म पानी में गई… छपाक

फिल्म ‘अश्वत्थामा’ (Ashwatthama) अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. खबर थी कि इस फिल्म में विकी कौशल लीड रोल निभाएंगे. लेकिन अब एक्टर शाहिद कपूर ने पूजा एंटरटेनमेंट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म में होने की जानकारी दी है. जिसके बाद से लग रहा है कि इस सुपरहीरो मूवी में शाहिद कपूर लीड रोल प्ले करेंगे.

बता दें कि सचिन रवि के निर्देशन में बन रही इस फिल्म Ashwatthama The Saga Continues में लीड कास्ट बदले जाने पर फैंस का रिएक्शन मिला जुला है. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. महाभारत की कहानी से अश्वत्थामा की अमर कहानी और उसके बदले से लेकर धोखे तक की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है.

खबर है कि इस किरदार को मेकर्स नए युग में अपने अंदाज में पेश करने वाले हैं. फिल्म में शाहिद कपूर दुनिया को बचाने वाले सुपरहीरो का रोल करेंगे, वहीं, अब विकी कौशल के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फैंस का कहना है कि लीड रोल में विकी की जगह शाहिद को कास्ट करना सही फैसला नहीं होगा.

 

शाहिद भाई की फिल्म पानी में गई.. छपाक’

एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि “मिथक और सच्चाई धुंधले पड़ जाएंगे, जब अतीत और वर्तमान आपस में टकराएंगे. जब एक प्राचीन योद्धा इस मॉर्डन सुपरहीरो एक हो जाएंगे. यह कहानी है अश्वत्थामा की, अमर योद्धा एक महान योद्धा की जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.” शाहिद कपूर की इस पोस्ट पर लोगों ने फौरन ही रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “पूजा एंटरटेनमेंट शाहिद भाई को लेकर पानी में गई… छपाक”, एक शख्स ने लिखा, “किसी और का आइडिया चुरा लिया. यह विकी कौशल की ड्रीम फिल्म थी. कोई भी कभी दूसरे का आइडिया चुराकर कामयाब नहीं हुआ है.”

‘विकी कौशल कहीं बेहतर विकल्प होता’

एक फैन ने लिखा कि “यह फिल्म तो विकी करने जा रहा था. फिर क्या हुआ?” दूसरे शख्स ने लिखा, “किरदार की हाइट 10 फुट थी और शाहिद की हाइट 5.8 है.” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि विजुअल इफैक्ट गणपत की तरह चीप नहीं होंगे.” विकी कौशल के एक फैन ने लिखा, “इस फिल्म के लिए विकी कौशल कहीं ज्यादा बेहतर विकल्प होता.”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *