सात वर्षीय बच्ची की नदी में डूबने से मौत

सीतापुर। सरगुजा जिले में बकरी चराने के दौरान सहेलियों संग नहाने गई सात वर्षीय बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, रेत खनन के दौरान खोदे गए गड्ढे में जमा पानी की वजह से यह घटना हुई। जहां सहेलियों संग नहा रही सात साल की मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। बता दें कि, राधापुर निवासी राजमिस्त्री सुरजन राम की सात साल की बेटी अपने सहेलियों के साथ बकरी चरा रही थी। इस दौरान वो सहेलियों संग मांड नदी में नहाने चली गई। जहां नहाने के दौरान ढोढ़ीनुमा गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई।

दरअसल, अभी भीषण गर्मी की वजह से मांड नदी पूरी तरह सूख चुका है। जिस पर जगह यह घटना हुई वहां रेत खनन की वजह से गड्ढा बन गया था। उसमे पानी भरा होने के कारण वह काफी खतरनाक हो गया था। नहाने के दौरान सात साल की मासूम उस गड्ढे की चपेट में आ गई और देखते ही देखते वह उस गड्ढे में जा गिरी। बच्ची की सहेलियों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जब उसे बाहर निकाला तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना से दुखी पिता सुरजन राम ने रेत खनन करने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसकी मासूम बच्ची की मौत के जिम्मेदार रेत खननकर्ता है। उन्होंने रेत खनन करने के बाद गड्ढे को बिना पाटे छोड़ दिया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मासूम बेटी सरस्वती की मौत हो गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *