सेवा प्रकल्प शुभारंभ-शक्ति शहर में हुआ वृंदावन भोजनालय का शुभारंभ, कलेक्टर नूपुर ने कहा- अन्न की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य, शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे शहर के गणमान्य नागरिक, 10/-रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सक्ति– शक्ति शहर के गौरव पथ मार्ग में नेहरू कॉलेज के सामने 21 फरवरी से वृंदावन भोजनालय का शुभारंभ शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर जहां भगवान विघ्न विनायक गणेश जी, एवं अन्नपूर्णा माता की विधिवत पूजा- अर्चना का कार्य प्रसिद्ध पुजारी पंडित शिवदत्त पांडेय शिबू महाराज ने करवाया तो वही आरती इत्यादि के कार्यक्रम भी संपन्न हुए एवं शुभारंभ अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने इस वृंदावन भोजनालय में पहुंचकर भोजन ग्रहण किया

तो वहीं इस अवसर पर शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि अन्न की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है, एवं शक्ति शहर जिला मुख्यालय बन चुका है एवं यहां प्रतिदिन काफी संख्या मे क्षेत्र के लोग अपने विभिन्न कार्यों से आते हैं, तथा 10/-रुपये में भरपेट भोजन की उपलब्धता कराना एक अनुकरणीय पहल है, एवं मैं पूरी संचालन समिति को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित करती हूं, तथा भविष्य में ऐसे ही शहर में विभिन्न रचनात्मक एवं सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से लोग कार्य करें ऐसी कामना करती हूं, इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी कहा कि शक्ति शहर में ऐसी अनुकरणीय पहल एक अच्छा प्रयास है, तथा लोगों के लिए अन्न की सेवा ईश्वरीय सेवा के समान है, तथा शहर में इस भोजनालय के शुभारंभ से जहां लोगों को एक अच्छा भोजन प्राप्त होगा तो वही व्यवस्थित ढंग से इसका संचालन भी होगा

श्री वृंदावन भोजनालय के शुभारंभ अवसर पर आगंतुक अतिथियों के अलावा डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट शक्ति के सुरेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल (चमन),वीरेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, छोटू अग्रवाल, निखिल अग्रवाल गोलू,पिंटू ठाकुर,जुगमन्दर अग्रवाल,ओमप्रकाश बंसल, रामअवतार अग्रवाल, कमल शर्मा, अमरलाल अग्रवाल कांट्रैक्टर,भेषज गोयल, संजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम गोयल,सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू, नरेश मित्तल, रवि जिंदल, राजेश सराफ, दिनेश बंसल, गोविंदराम कथूरिया, मनीष कथूरिया, कपूर चंद्र अग्रवाल रेडियो, कालू अग्रवाल रघुनाथ,सोनू कुरैशी, संतोष अग्रवाल भुरू बाबा, सुमित अग्रवाल सोनू बालाजी, सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे

तथा प्रथम दिवस काफी संख्या में लोगों ने वृंदावन भोजनालय में भोजन ग्रहण किया तो वहीं इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ कुमार तिवारी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे साथ ही सभी आगंतुकों ने संचालन समिति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही बड़ा सेवा का काम है तथा वर्तमान महंगाई के समय में 10/- में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाना एक चुनौती का काम है, किंतु इसके बावजूद यह बीड़ा संचालन समिति ने उठाया है उसके लिए हम सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, उल्लेखित हो कि श्री वृंदावन भोजनालय शहर के गौरव पथ मार्ग में पुराना जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्थान पर प्रारंभ किया गया है तथा यहां सुंदर ढंग से सेल्फ सर्विस भोजन की व्यवस्था है, जिसमें कोई भी व्यक्ति बैठ कर खा सकता है, तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं यह भोजनालय अभी वर्तमान में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही संचालित होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *