किरंदुल-मड़कामीरास हाई स्कूल में बुधवार को शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर वरिष्ठ शिक्षक सपन कुमार साहा को विदाई दी गई।बता दें सपन साहा ने एमए तक की शिक्षा किरन्दुल में ग्रहण की है जिसके बाद वर्ष 1984 में प्राथमिक शाला कुंडेनार विकास खण्ड गीदम में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हुए जहाँ उन्होंने 19 वर्ष सेवा दिया फिर वर्ष 2003 में माध्यमिक शाला बंगाली कैम्प किरन्दुल में 12 वर्ष रहे तत्पश्चात उन्होंने हिरोली माध्यमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापक के रूप में 05 वर्ष जिम्मेदारी निभाई इस तरह अपने पूरे कार्यकाल में 37 वर्ष 07 महीना शिक्षक के तौर पर सेवा देकर 31 जुलाई 2021 में सेवानृवित हुए जिनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर उनको श्रीफल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने उनके साथ बिताएं पलों को भी याद किया।विदाई समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह चौहान,मड़कामीरास हाई स्कूल के प्राचार्य के एस चतुर,कड़मपाल संकुल समन्वयक के के मंडल,हिरोली संकुल समन्वयक टीकम दास,एन ए चलम, रामगुलाल साहू,एच एल बेलसरे,एस आर नेताम,एम आर टांडिया,विजेंद्र गुप्ता,अंजली देवान मौजूद थे।