शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुविधा एवं दूरियों के कारण नव गठित जिले में नही होना चाहते शामिल
लोकतंत्र में जनमानस पर जबरदस्ती न थोपे, सुशासन स्थापित
सक्ती- भाजपा युवा ब्रिगेड गौतम अग्रवाल ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमाण्य नागरिकों की मांग को सही बताते हुए सरिया को यथावत रायगढ़ जिले में रखने के लिए अपनी आवाज बुलन्द की है। युवा नेता गौतम अग्रवाल ने बताया कि मेरी सरिया नगरवासियों एवं ग्रामीण अंचलवासियों से लगातार बात होती रहती है उन सबका एक सुर में कहना है कि सरिया को रायगढ़ जिलें में ही रखा जावें। वे सारंगढ़ या बिलाईगढ़ के नव गठित जिला में शामिल होना नही चाहते है। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुविधा एवं दूरियों के कारण सारगंढ़ जिले में सरियावासी शामिल नही होना चाहते है। सरिया से रायगढ़ जिला मुख्यालय की दूरी महज 30 कि.मी. में ही सभी सुविधा मिल रहा है। नव गठित जिला सारंगढ़ में शामिल हो जाने से उनको 90 कि.मी. की दूरी तय करना पड़ेगा। ऐसे में सरिया तहसील का रायगढ़ जिले में ही रहना ज्यादा बेहतर होगा। स्थानीय लोगों की समस्या को बताते हुए कहा कि रायगढ़ से सरिया आसानी से दिन और रात दोनों समय आना जाना किया जा सकता है जबकि सरिया से सारंगढ़ जाने के लिए मध्य रास्ते बृहद जंगल होंकर गुजरना पड़ता है जिसके लिए लोगो में सुरक्षा की दृष्टि से सम्भव नही है। इसके अलावा जब से सूरजगढ़ का पुल बनने के बाद सरिया अंचल के क्षेत्रवासी इस अंचल को रायगढ़ में ही शामिल रखने की मांग करने लगे है।
गौरतलब है कि नव गठित जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के जिला पुनर्गठन होने के बाद से ही सरिया को सारंगढ़ में जोड़ने का संसय बना हुआ है और ऐसे में अब सरिया नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता द्वारा लगातार मुख्यमंत्री से मांग किया जा रहा है कि उन्हें रायगढ़ जिले में ही यथावत रखा जाए। ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि रोटी बेटी का रिश्ता है रायगढ़ नजदीक होने के साथ आमजन को सर्वसुविधा युक्त महसुस होता है सारंगढ़ की अपेक्षा रायगढ़ को बेहतर मानकर उनकी इच्छा रायगढ़ में ही यथावत बने रहने की है। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इस बात को लेकर ज्ञापन, रैली, जैसी अनेक माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चार नए जिले बनाने की कवायद के बीच सारंगढ़ में सरिया अंचल को शामिल किए जाने को लेकर विवाद गहराते जा रहा है। तब से सरिया नगर सहित अंचलवासियों में काफी निराशाजनक महसूस कर रहे है।
भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल ने कहा कि सरियावासी खुद को सारंगढ़ जिले का वासी बनाए जाने का पुरजोर विरोध कर रहे है। इन लोगों का कहना है कि यह रायगढ़ जिलें में ही रहना चाहते है क्योकि यहां पर इन्हें सारी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। सामान्य जन अपने छोटे-छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय जंगल के रास्ते से समय असमय आना जाना नही कर पाएगें। इनकी पेरशानियों को दृष्टिगत करते हुए मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि आम जनता की सुख सुविधा को ध्यान में रखकर ही निर्णय ले ताकि जनमानस पर सुशासन स्थापित हो सकें।