मारवाड़ी युवा मंच की बुजुर्ग चौपाल में पहुंचे वरिष्ठ जन,वरिष्ठों ने कहा- शक्ति में पहली बार बुजुर्गों की किसी संस्था ने करी चिंता, 19 जनवरी को मंच की शक्ति शाखा ने लगाई थी बुजुर्गों की चौपाल

शक्ति के नवनिर्मित बिसाहू दास महंत सियान सदन के भी विधिवत शुभारंभ की कर रहे क्षेत्र के बुजुर्ग जन आवश्यकता महसूस

सक्ति- शक्ति शहर की जन सेवा, समाज सेवा, रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने 19 जनवरी को शहर की हटरी धर्मशाला में एक दिवसीय बुजुर्गों की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, इस अवसर पर जहां शहर के विभिन्न स्थानों से वरिष्ठ जनों ने उपस्थित होकर चौपाल कार्यक्रम में भरपूर मनोरंजन किया तो वही मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा की ओर से आगंतुक बुजुर्ग जनों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन जैसे- कैरम बोर्ड, लूडो, सांप सीढ़ी, शतरंज एवं अन्य साधन रखे गए थे जिसका वरिष्ठ जनों ने काफी समय तक उपस्थित होकर आनंद लिया

साथ ही वरिष्ठों ने एक दूसरे से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की, शक्ति शहर के किसी सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित प्रथम बार ऐसी बुजुर्गों की चौपाल को लेकर जहां शहर में भी लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की, तो वही चौपाल में पहुंचे वरिष्ठ जनों ने कहा कि पहली बार किसी संस्था ने वरिष्ठओ की चिंता करते हुए ऐसी पहल की है, तथा हम इस संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हैं,एवं ढेरों आशीर्वाद भी देते हैं, वही आगंतुकों के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने स्वल्पाहार, नाश्ते का आयोजन किया,साथ ही उनके साथ मंच के सदस्यों ने एक-एक पल साथ रहकर उनके मनोरंजन के कार्यों में सहयोग किया,वही मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के भी सभी पदाधिकारी/सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे साथ ही वरिष्ठ जनों का मंच की ओर से सम्मान भी किया गया

 

तथा मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की बुजुर्ग चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के भी सेवाभावी दानदाताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना सहयोग प्रदान कर ऐसी अनुकरणीय पहल को सफल बनाया तथा इस आयोजन में शहर के जनप्रतिनिधि भी मंच सदस्यों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे हुए थे, साथ ही बुजुर्गों की चौपाल में पहुंचे वरिष्ठ जनों में सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्वयंसेवी, धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदार पदों पर रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके वरिष्ठ जन भी प्रमुख रूप से शामिल थे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *