धान खरीदी व्यवस्था-शक्ति कलेक्टर नूपुर जुटी धान खरीदी व्यवस्था बेहतर बनाने,19 जनवरी को किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, जेठा मैदान में गणतंत्र समारोह की परेड का चल रहा कार्यक्रम पूर्व रिहर्सल, नूपुर ने कहा- सभी की उपस्थिति से प्रथम गणतंत्र समारोह रहेगा भव्य

शक्ति कलेक्टर के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना जेठा के मैदान में प्रथम गणतंत्र समारोह का आयोजन, स्थानीय पत्रकार संगठनों के ज्ञापन पश्चात जेठा में ही समारोह करने ठाना है कलेक्टर ने

सक्ती-जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने शासन की प्राथमिकता के अनुरूप 19 जनवरी को जिले के धान खरीदी के सुचारू संचालन का जायजा लेने विकासखण्ड मालखरौदा के अंतर्गत घोघरी धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं का सघनता से अवलोकन किया। हर पंजी का बारीकी से अवलोकन कर ऑनलाइन और ऑफलाइन रिकॉर्ड का निरीक्षण किया।उन्होंने उपस्थित धान खरीदी से संबंधित नोडल अधिकारियों को निरंतर उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रखें। साथ ही अब तक कितने धान खरीदी हो गई है और अभी कितना बाकी है इसका जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी

कलेक्टर पन्ना ने ग्राम पंचायत कुरदा गौठान का किया निरीक्षण,किसानों को पैरादान करने और धान के बदले अन्य फसल लेने किया प्रेरित

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने आज विकाखण्ड मालखरौदा के ग्राम कुरदा पहुॅचे। उन्होंने वहां गौठान में गोबर एवं गौमूत्र खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, विभिन्नआजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सब्जी की खेती करने वाले किसानो एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी की खेती करने और किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित किया,कलेक्टर ने कहा कि पशुधन के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए गौठान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान धान की फसल की कटाई के पश्चात् गौठानों में पैरादान अवश्य करे, जिससे गौठान में पशुधन के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध हो सके,सक्ति कलेक्टर ने बड़े सीपत की उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा करके समय पर राशन मिलता है की नहीं जानकारी ली,सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज मालखरौदा विकासखंड के बड़े सीपत उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चावल चना, शक्कर, केरोसिन वितरण की जानकारी ली। इस अवसर पर मालखरौदा एस डी एम रजनी भगत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे,कलेक्टर ने चावल की गुणवत्ता और हितग्राहियों से चर्चा करके समय पर राशन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उचित मूल्य दुकान विक्रेता को सभी पात्र हितग्राहियों को प्रत्येक माह समय पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत,जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सूरज सिंह राठौर, मालखरौदा तहसीलदार मींस, मालखरौदा बीएमओ कृष्ण कुमार सिदार , मालखरौदा सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

 

जेठा का प्रथम गणतंत्र दिवस कलेक्टर की प्रतिष्ठा का प्रश्न- समारोह की तैयारी: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल शुरू

सक्ति- नवगठित शक्ति जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का प्रथम समारोह कलेक्टर आईएस नूपुर राशि पन्ना के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है, विगत दिनों शहर के पत्रकार संगठनों ने शक्ति कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन बुधवारी बाजार ग्राउंड में ही विगत अनेकों वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए करने की बात कही थी, तथा पत्रकार संगठनों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था, किंतु इसके बावजूद सक्ति कलेक्टर का कहना है कि जेठा का कलेक्ट्रेट मैदान जिला मुख्यालय का मैदान है तथा जिला स्तर के प्रमुख समारोह वही बेहतर ढंग से संपन्न हो सकते हैं, एवं 26 जनवरी को होने वाला यह आयोजन शक्ति कलेक्टर की भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है, अब देखना होंगा की इस पहले आयोजन में कलेक्टर अपनी मेहनत से कितनी भीड़ जुटा पाती है,सक्ती जिले के जिला मुख्यालय स्थित मैदान में मनाए जाने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को ले विगत कई दिनों से परेड का रिहर्सल स्कूली बच्चे और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान कर रहे है। कलेक्ट्रेड मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहला वर्ष शानदार परेड का आयोजन किया जाएगा,इसे पूरी तरह से सफल और आकर्षक बनाने के लिए विगत कई दिनों से छत्तीसगढ़ पुलिस, कई स्कूल के छात्र और छात्राओं के साथ साथ एनसीसी के कैडेटों के द्वारा भी परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। पुलिस लाइन से परेड में भाग लेने वाले महिला और पुलिस बल को रोजाना कलेक्ट्रेड मैदान में लाकर सार्जेंट मेजर के द्वारा परेड का रिहर्सल कराया जा रहा है।
26 जनवरी के परेड के लिए प्रशासन की तरफ से अन्य तैयारियां भी की जा रही है। इस बावत प्रशासन की ओर से सभी कर्मियों एवं पुलिस के जवानों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकियों के लिए सभी विभागों को भी निर्देश जारी किए गए हैं,वहीं इस झांकी के लिए शिक्षा विभाग ने पोषण वाटिका के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बढ़ती ठंड के बावजूद परेड की तैयारी दौरान पुलिस के जवानों और छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *