SDM की पिटाई, सूरजपुर में डबल मर्डर के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

सूरजपुर। जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोपी कुलदीप साहू के घर पर धावा बोल दिया है और घर को आग के हवाले कर दिया है। गुस्साएं लोगों ने मौके पर मौजूद SDM की भी पिटाई कर दी। बता दें कि आगजनी के दौरान आरोपी का परिवार मौजूद था। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सुरक्षित थाने लेकर आ गई है।

वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म होती जा रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। घटना पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने एक्स पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं।

अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *