शक्ति के जेएलएन डिग्री कॉलेज में युवा दिवस पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, महाविद्यालयिन छात्र/ छात्राओं की प्रस्तुति की करी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना

स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जयंती पर महाविद्यालय ने किया विवेकानंद जी के कार्यों को आत्मसात करने का संकल्प

सक्ती – स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती में युवा दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र / छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं प्रतिमा में दीप प्रज्जलित कर माल्यार्पण प्राचार्य महोदया एवं अभ्यागत अतिथियों द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयंती पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि विपरीत परिस्थितियों मे भी स्वामी विवेकानंद ने कभी हार नहीं मानी। उनका विचार उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्ति न हो जाये युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत है। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न माडल में ट्रैफिक लेकर से विद्युत उत्पादन, हाइड्रो इलेक्ट्रोलेसिस, प्रोजेक्ट र्धमल पावर प्लांट, डबल सर्किट हार्ट वर्किंग माडल, मोबाइल रेडिएशन और प्लाज्मा काईल यू.सी.ए.पी. लेजर आदि मॉडल बनाया गया।

 

उक्त प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप मे शासकीय क्रांतिकुमार भारतीयमहाविद्यालय के रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ. शकुन्तला राज, भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापिका हेमपुष्पा चन्द्रा एवं राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक प्रो ए एल अनंत उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मनीष साहू ग्रुप (बी.एस.सी द्वितीय) द्वितीय स्थान काजल साहू ग्रुप (बी.एस.सी. द्वितीय और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दिप्ती एवं परमेश्वर ग्रुप (बी.एस.सी अंतिम) ने प्राप्त किया। निर्णायकों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों की प्रशंसा की उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शालू पाहवा एवं सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पटेल द्वारा किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *