शक्ति के नंदेलीभाटा मैदान में हुआ तीन दिवसीय स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल, अतिथि रहे टिकेश डनसेना एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमीरचंद अग्रवाल भूरू

सक्ति- शक्ति शहर के वन प्रशिक्षण विद्यालय मैदान नंदेली भाटा में 13 जनवरी से स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता टिकेश डनसेना एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा कांग्रेस नेता अमीरचंद अग्रवाल भूरू प्रमुख रूप से उपस्थित थे, साथ ही मंचस्थ अन्य अतिथियों में वार्ड क्रमांक- 01 की पार्षद चांदनी सहिस भी मौजूद थी

कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर हुआ,तत्पश्चात फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ दिवस आगंतुक टीमों के मध्य मैच खेला गया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल एवं टिकेश डनसेना ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जहां खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक पहल हुई है, वहीं फुटबॉल का खेल हमारे देश का एक प्रसिद्ध प्राचीन खेल है, तथा खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की भी खिलाड़ियों की छुपी प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है,तथा विजय जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं

कार्यक्रम को युवा कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमीरचंद अग्रवाल भुरू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति क्षेत्र फुटबॉल के खेल के लिए प्रसिद्ध है,तथा दशको से यहां फुटबॉल का खेल समय-समय पर आयोजित होता है एवं राष्ट्रीय स्तर पर यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपनी पहचान स्थापित की है कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे तथा आयोजन 15 जनवरी तक चलेगा

आयोजन के दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता अमीरचंद अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में कुल 9 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें पुरस्कार की राशि प्रथम विजेता को 31000/-रुपये एवम द्वितीय विजेता को 21000/-रुपये दी जाएगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *