सरपंच-सचिव छिपाते है जानकारी नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर के यहाँ आरटीआई लगा 20 वर्षो की मांगी जानकारी

सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ धनीकरका के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

दंतेवाड़ा, ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य यदि हर पंचायत के सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक ईमानदारी से करे तो गांव की तस्वीर और आदिवासी ग्रामीणों की तकदीर बदलने में देर न लगे.लेकिन दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी ब्लाक कटेकल्याण की धनीकरका ग्राम पंचायत में वर्षो से होने वाले विकास कार्यो में बंदरबांट कर ग्राम के सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं.बदले में गांव के ग्रामीणों को कोई भी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है। गांव के नाराज ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक रूप से एक आरटीआई दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार के पास लगा अपने ही गांव में हुए सरकार की समस्त योजनाओं में किये गए कार्यो में आय व्यय की जानकारी और वर्षभार मांग धनीकरका पंचायत के भूतपूर्व सरपंच दाड़ोराम के सहयोग से की है।

ग्रामीणों ने आरटीआई के माध्यम से इंद्राआवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के अंतर्गत 20 वर्षो से किये गए कार्यो की सूची मांगी है, जानकारी के लिए बता दे कि धनीकरका गांव बेहद ही पिछड़ा और नक्सलग्रस्त इलाका है। जहाँ ग्रामीण अब सड़क,पुल, पुलिया और विकास चाहते हैं। मगर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक गांव तक पहुँचने वाली हर योजना में भ्रष्टाचार कर गांव की हालत ज़स की तस वर्षो से बना रखे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *