बृहस्पति ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…

रायपुर। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि “अफसरों की मनमानी और लालफीताशाही सूबे के युवाओं को शिक्षा से वंचित कर इनके हाथ में कलम की जगह बंदूक पकड़ाना चाहती है। जो राज्य के युवाओं और राज्य के लिए एक चिंताजनक विषय है।”

दरअसल रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में खाली 27 सौ सीटों में 12वीं पास इच्छुक छात्रों को प्रवेश देने हेतु यह पत्र लिखा है। विधायक सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि “छत्तीसगढ़ में शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में विभाग की उदासीनता से लगभग 27 सौ नर्सिंग छात्र छात्राओं की सीटें रिक्त है, जो कि प्रवेश हेतु शेष है।”

विधायक सिंह ने आगे लिखा कि “12वीं पास छात्र-छात्राएं नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में दर-दर भटक रहे है, परंतु सीटें रिक्त होने के बावजूद भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में पिछले वर्ष छात्रों ने यह बात लाई थी, तो वर्ष 2122 सहित पिछले 3 वर्षों तक प्रवेश दी जाती रही है।

इस वर्ष स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के तानाशाह रवैया के कारण अभी तक नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति गरीब छात्र छात्राएं महीनों से प्रवेश के लिए गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं। इनका शासन प्रशासन से भी मोहभंग हो चुका है।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *