सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति ने किया शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद पखवाड़े का 1 जनवरी को शुभारंभ, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा प्रदेश भर में संपर्क अभियान

विद्यालय परिवार के सदस्य टोलियों में जाएंगे शक्ति शहर तथा गांव के वार्ड -वार्ड, घर- घर, शुभारंभ दिवस विद्यालय के पूर्व छात्र सरदार हरजीत सिंह सलूजा एवं दीपक हरियाणवी भी रहे मौजूद

विद्यालय परिवार ने मांगेराम अग्रवाल को भाजपा का जिला उपाध्यक्ष एवं रामअवतार को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर भी किया स्वागत

सक्ति-अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद अभियान का शुभारंभ 01 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति में अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने श्रीफल तोड़कर किया

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रोहणीपुरम रायपुर द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूरे देश प्रदेश भर में चलाए जाएगा तथा इस अभियान के माध्यम से सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा अपने विद्यालयों में विद्यारंभ संस्कार, कुटुंब प्रबोधन, स्वच्छता पर्यावरण, संरक्षण संवर्धन, देश दर्शन,वन संचार पिकनिक, नागरिक कर्तव्य बोध, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, सामूहिक जीवन का अभ्यास, ऊर्जा संरक्षण, महापुरुषों की जयंतीया, सरस्वती पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम सहित शारीरिक शिक्षा, संगीत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा, योग शिक्षा तथा संस्कृत शिक्षा के बारे में भी अभिभावकों बताया जाएगा, अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि सरस्वती शिक्षा संस्थान के माध्यम से उपरोक्त शिक्षा के अलावा बालक के पंचकोष अन्यमय प्राण में मनोविज्ञान में एवं आनंदमय कोष को भी जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है, तथा समय-समय पर कैरियर गाइडेंस, भविष्य हेतु मार्गदर्शन, नई शिक्षा नीति 2020 के लिए आचार्यों का सतत प्रतिक्षण, वैदिक गणित का अध्ययन, संस्कृत संभाषण, देवपुत्र मासिक पत्रिका, संगणक शिक्षा सहित अंग्रेजी संभाषण पर भी संस्थान प्रयास कर रहा है, तथा उपरोक्त समस्त कार्यक्रम सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर एवं सचिव विवेक सक्सेना के मार्गदर्शन में किए जा रहे हैं

इस अवसर पर व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने बताया कि एक विशिष्ट एवं समग्र शिक्षा पद्धति के कारण सरस्वती शिशु मंदिर में ऐसे अनेक गौरवशाली पूर्व छात्र रहे हैं, जो भारतीय भाषा हिंदी में शिक्षा प्राप्त कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित करते हुए समाज के प्रतिष्ठित संस्थानों पर आसीन होकर अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं इन्हीं सब बातों को समाज में जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर परिवार जनसंवाद अभियान के तहत प्रत्येक घर तक संपर्क के लिए पहुंचेगी जिसकी शुरुआत करते हुए आज विद्यालय परिवार के द्वारा शक्ति नगर के वार्ड क्रमांक- 08 व 09 में संपर्क किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल व्यवस्थापक चितरंजय पटेल कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, सह व्यस्थापक कन्हैया गोयल, सदस्य कपूरचंद अग्रवाल के साथ पूर्व छात्र परिषद के दीपक अग्रवाल, हरजीत सिंह सलूजा के साथ ही आचार्य परिवार के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही

विद्यालय के कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक नगर की 18 वार्डों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में और अड़भार, सिगनसरा, नवापारा, मसानिया, नदौर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित की जाएगी तथा हम विद्या भारती के उद्देश्यों और उपलब्धियों के साथ आगामी कार्य योजना से लोगों को अवगत कराते हुए लाभान्वित होने का आग्रह करेंगे। इस अभियान के दरम्यान अभिभावक संपर्क, पूर्व छात्र परिषद का गठन के साथ ही कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम की आयोजित किए जाएंगे

इस कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय प्रबंधकारीणी समिति के कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी सकती जिले की नवगठित कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर एवं अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल को जिला कार्यकारिणी में स्थाई आमंत्रित सदस्य में लिए जाने पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन स्वागत करते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी तथा कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने नए वर्ष के अवसर पर अपनी ओर से उपस्थित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों का लड्डू के माध्यम से भी मीठा कराया तथा सभी को नववर्ष की बधाई भी दी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *