बहेसर में अंडर 19 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया समापन समारोह

तिल्दा- नेवरा :- ग्राम बहेसर में आयोजित अंडर 19चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को रखा गया था, जो की सबसे पहले गुलाल लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया, उसके बाद राष्ट्र गान गित गाकर मैच शुरू किया गया जिसमें मुख्य आतिथ्य चैतन्य ऑयल प्लान्ट बहेसर जितेंद्र अग्रवाल एवं उपसरपंच नरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता में 66 टीमों ने भाग लिया। समारोह में विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कामता और किरना के बीच खेला गया,जिसमें कामता के टीम ने 6 रनों से विजेता रहा एवं किरना उप विजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह संबोधित करते हुए किरना के कप्तान शरद यदु ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के दौरान हार जीत होती रहती है ,जिसमें एक टीम ही विजय हासिल करती है। और हारने वाले टीम भी जीत का प्रयास जारी रखता है। व कामता टीम का कप्तान मनु सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आएगी। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडिय़ों का साधुवाद दिया। समारोह के प्रारंभ में सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया। समारोह में ओमठाकुर, अनिल सिंह, फाल्गो वर्मा, रवि वर्मा नवभारत पत्रकार बंशी यादव पत्रकार, व एलवंशर जगमोहन यादव , बलदाऊ यादव, और न्यू स्टार क्रिकेट क्लब बहेसर के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी एव सौरभ यादव व कप्तान अविराज यादव एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *