सक्ती कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने ली समय-सीमा की बैठक, जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई बढ़ाने के दिए कलेक्टर ने निर्देश, कलेक्टर ने कहा- एसडीएम धान खरीदी केंद्रों का करें सतत निरीक्षण

जाति प्रमाण पत्र संबंधी डाटा प्रदर्शित ना होने एवं सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने पर डीईओ के प्रति जताई कलेक्टर ने नाराजगी

प्राप्त प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

नए किसान जिनका आवेदन पेंडिग है उनका धान खरीदी केन्द्रों में करें पंजीयन – कलेक्टर

सक्ती-सक्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज 04 नवम्बर को जिला कलेक्टोरेट के सभागार कक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कि प्रकरणों के निराकरण समय-सीमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रकरणों के निराकरण करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में कलेक्टर ने नये किसान जिनका पंजीयन आवेदन पेंडिंग है और पंजीयन नहीं हुआ है, उसकी तत्काल जानकारी माँगते हुए उन्होंने धान ख़रीदी केंद्रों में सिस्टम सेटअप कर पंजीयन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए

नूपुर राशि पन्ना ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि धान खरीदी केन्द्रो का सतत निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करे, उन्होंने कहा कि धान बेचने आये किसनों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखे तथा अवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से अब तक जिले हुए धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली

कलेक्टर ने मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम छपोरा में रोड की समस्या को लेकर प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के कार्याें की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से गोधन खरीदी दर कम होने के कारण पूछा और उसे जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमओ, सीईओ को तत्काल फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग करते हुए सभी गौठानो में तकनीकी सहायको के द्वारा सारा जानकार प्रदान करने को कहा। कलेक्टर ने सुपोषण योजना की जानकारी लेते हुए एसडीपीओ को कहा की आँगनबाड़ियो की पर्यवेक्षकों की बुधवार को बैठक कर साफ-सफाई में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित करने तथा रिपोर्ट जारी करने को कहा

बैठक में कलेक्टर ने डीईओ से जाति प्रमाण पत्र का सारा डेटा ना दिखाने और साथ-साथ सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने की वजह से नाराज़गी जताई,बैठक में कलेक्टर ने नरवा के कार्य, मनरेगा, लोक सेवा गारंटी, राजीव युवा मितान क्लब, हाट बाजार क्लीनिक योजना, निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, सहित अन्य योजनाओं का भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीओ, तहसीलदार, सीएमओ, सीएमएचओ, सीडीपीओ, डीईओ, सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *