संत मां कर्मा ने भक्ति को सिद्ध कर भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किए : अनिता शर्मा

सेवा एवं परोपकार की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने वाली तैलिक समाज की आराध्य देवी हैं भक्त माता कर्मा : ज्योतिष साहू

देवरी में आयोजित संत मां कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा एवं प्रवक्ता ज्योतिष साहू

तिल्दा नेवरा – ग्राम देवरी में संत मां कर्मा जयंती का आयोजन समस्त ग्रामीण साहू समाज के द्वारा आयोजित की गई, सर्वप्रथम साहू समाज की मातृशक्तियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ कलश शोभायात्रा कर्मा नृत्य के साथ निकालकर गली का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवक्ता ज्योतिष साहू एवं अध्यक्षता मनसुखा प्रसाद साहू , अध्यक्ष टीकाराम साहू, ह्रदय लाल साहू, इस गरिमामय बेला में शामिल हुए। तत्पश्चात शाम के समय विधायक धरसीवा अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , प्रवक्ता वि.प्रभारी ज्योतिष कुमार, राकेश यादव जिलापंचायत सदस्य, खेम कुमारी जनपद सदस्य, चूड़ामणि साहू अध्यक्ष साहू समाज धरसीवा, लिला ललित साहू, अशोक कुमार डानडे ने साहू भवन में साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों कि सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए समस्त सामाजिक भाई बहनों को माँ कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर किए। स्वागत उपरांत विधायक शर्मा ने कर्मा माता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संत माता कर्मा ने साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य किए हैं, उन्होंने भक्ति की पराकाष्ठा को सिद्ध करते हुए भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किए, और स्वयं खिचड़ी के भोग अपने हाथों से बनाकर भगवान श्री कृष्ण को खिलाएं, इसीलिए आज भी पुरी जगन्नाथ भगवान के मंदिर में खिचड़ी के भोग लगाए जाते हैं, जो यह प्रमाण है की भक्त माता कर्मा भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थीं, वहीं डोममेश्वरी ने आगे कहा कि संत उसी को कहा जाता है जिन्होंने सर्वहित के उत्थान के मार्ग में कार्य किए हो, संत मां कर्मा सभी समाज के लिए आराध्य देवी है।

 

अतिथि उद्बोधन में ज्योतिष साहू कहा कि तेली समाज कि आराध्य भक्त माता कर्मा ने समाज के दुख पीड़ा को हरने के लिए भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त कर्मा माता ने खिचड़ी को खिलाकर साहू समाज के दुखों को हरने की आशीर्वाद भगवान से मांगीं। नारी उत्थान के प्रतिक है संत माता कर्मा जिन्होंने समाज को नई राह नई दिशा दिखाई। सेवा एवं परोपकार की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने वाली हमारे तैलिक समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि प्रणाम करते हुए सभी को कर्मा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । मनाराम साहू ,अमरिका साहू, लाला राम साहू ,श्रवण साहू, राजेश कुमार, हृदय , गौकरण, बलराम ,राजाराम, राधा साहू, अनीता, धनेश्वरी हृदयराम साहू समाज सेवक सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *