अभिव्यक्ति ऐप पर जागरूकता कार्यक्रम- शक्ति जिला पुलिस प्रशासन ने अभिव्यक्ति ऐप पर 20 मार्च को किया सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, शक्ति जिले में 18300 लोगों ने किया अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड, 130 लोगों ने कराई शिकायत दर्ज

सक्ति- छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभिव्यक्ति ऐप पर शक्ति जिला पुलिस प्रशासन एवं शक्ति पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 20 मार्च को शक्ति के सामुदायिक भवन में किया गया, इस कार्यक्रम में जहां शक्ति जिले की जिलाधीश आईएएस नूपुर राशि पन्ना,जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष  सुषमा दादू जायसवाल, शक्ति थाना टीआई प्रवीण सिंह राजपूत सहित अधिकारी/ कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे तो वही जिले के विभिन्न स्थानों से लगभग 500 की संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में अभिव्यक्ति ऐप को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई

साथ ही उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  अहिरे द्वारा वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी, इसके साथ ही उनके द्वारा बताए गए कि महिलाओं के कानूनी अधिकार क्या है उनके विरुद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों से सुरक्षा हेतु उन्हें जागरूक और सजग रहना चाहिए, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे द्वारा विभिन्न कानूनों जैसे घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर अपराध, मानव तस्करी, टोनही निवारण नशा मुक्ति, महिलाओं को प्राप्त मूल अधिकारों एवं बाल विवाह दहेज प्रताड़ना आदि विषयों पर सिलसिलेवार जानकारी दी

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड किया जा सकता है,अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से कोई भी महिला उसके विरुद्ध होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के संबंध में अपने मोबाइल से बिना थाना जाए ही शिकायत दर्ज करा सकती है, उसके शिकायत पर संबंधित थाना द्वारा उसके फोन नंबर पर संपर्क करके उसके द्वारा की गई शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की जाती है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को उस ऐप में अपलोड भी किया जाता है, जिसे प्रार्थी द्वारा देखा जा सकता है और संतुष्ट नहीं होने पर पुनः पुलिस में शिकायत कर सकती है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस के द्वारा सात दिवस के भीतर पूरा करना अनिवार्य होता है। किंतु इस ऐप का किसी के भी द्वारा दुरुपयोग नहीं होना चाहिए यह भी पुलिस अधीक्षक शक्ति द्वारा अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधीश शक्ति नूपुर राशि पन्ना (भा.प्र. से.) द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया शराब तथा अन्य सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण हेतु ग्रामों में महिला कमांडो तथा समूह के गठन तथा उनके प्रशिक्षण के संबंध में उनके द्वारा बताया गया। साथ ही महिला समूह तथा स्व सहायता समूह को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने पर उन्होंने जोर दिया इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं द्वारा उनके अधिकारों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, जिला पुलिस शक्ति द्वारा सामुदायिक भवन शक्ति में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के परिपालन में बद्रीनारायण मीणा (भा. पु. से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक शक्ति एम आर अहिरे (भा. पु. से.)के निर्देशन में दिनांक 13 .3 .2023 से 19.03. 2023 तक “अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कलेक्टर मैडम द्वारा महिलाओं को सभी क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए परिवार और समाज में आने वाले बुराइयों को भी नियंत्रित करने हेतु महिलाओं को जागृत किया गया

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल द्वारा भी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, यहां पर यह उल्लेखनीय है कि शक्ति जिला अभिव्यक्ति यूजर्स की संख्या में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है यहां पर जिला बनने के पश्चात 18300 से ऊपर लोगों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया है और लगभग 130 लोगों ने इस ऐप का लाभ उठाएं है उनके शिकायत पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की गई है, उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह थाना प्रभारी शक्ति प्रवीण राजपूत सहित शक्ति थाना के स्टाफ तथा लगभग 500 महिलाएं उपस्थित रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *