रोटरी ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर का कृत्रिम पैर एवं निशुल्क प्रत्यारोपण शिविर 16 से 20 अगस्त तक बिलासपुर में

10 अगस्त तक संबंधित विकलांग बंधु करवा सकते हैं पंजीयन

शक्ति शहर सहित आसपास के अंचल के विकलांग बंधुओं के लिए शक्ति में ही पंजीयन की सुविधा उपलब्ध

सक्ती-रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 16 से 20 अगस्त तक गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड कोनी बायपास मोपका बिलासपुर में पीआर बाघर आर्टिफिशियल लिंब सेंटर भावनगर गुजरात द्वारा निर्मित प्रभा फुट पेटेंड डिजाइन कृत्रिम पैर का निशुल्क प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया है

उक्तआशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा के अध्यक्ष लखन लाल अग्रवाल डीएम एवं सचिव अमरलाल अग्रवाल कांटेक्टर ने बताया कि 16 से 20 अगस्त तक आयोजित इस शिविर में सीमित संख्या में पंजीयन किया जा रहा है,तथा प्रथम आया- प्रथम पाया के आधार पर 10 अगस्त 2022 तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं,साथ ही यह कृत्रिम पैर बिना ऑपरेशन के ही लगाया जाएगा एवं पंजीयन करवाने के लिए कटे हुए पैर के साथ स्पष्ट रूप से तस्वीर एवं आधार कार्ड दोनों तरफ का तथा मोबाइल नंबर देना होगा

शक्ति शाखा के सचिव अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि ये कृत्रिम पैर आधुनिक टेक्नोलॉजी जिसका वजन 1200 से 2200 ग्राम है एवं अत्यंत सहज रूप से इसे लगाया एवं निकाला जा सकता है साथ में यह मजबूत एवं टिकाऊ भी है,तथा यह पैर लगवाने हेतु जिनका घुटने के नीचे या ऊपर से पैर कटा हो उसको प्रभा फुट कृत्रिम पैर लगाना संभव होगा एवं प्रभा फुट कृत्रिम पैर के उपयोग से लाभार्थी अपनी रोजाना की जिंदगी के सारे काम आसानी से कर सकते हैं, साथ ही इस कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप नवानगर जामनगर भी विशेष रूप से सहयोगी हैं

अमरलाल अग्रवाल ने बताया कि कृत्रिम पैर लगने के बाद बिना वैशाखी एवं सहारे के चला जा सकता है, साइकिल चलाया जा सकता है, घुटने मोड़ के पालती मारकर बैठा जा सकता है, आसानी से पैर मोड़कर जमीन पर बैठा जा सकता है, एवं सीढ़ी चढ़ने के साथ ही खेलकूद में हिस्सा भी लिया जा सकता है, एवं दौड़ भी सकते हैं,शक्ति शाखा के सचिव अमरलाल अग्रवाल ने बताया कि पंजीयन के बाद पंजीकृत व्यक्तियों को उनके मोबाइल नंबर पर दिन एवं दिनांक की सूचना दी जाएगी तथा शक्ति शहर में भी अग्रिम पंजीयन निर्धारित तिथि तक करवाया जा सकता है, जिसमें शक्ति शहर हेतु संपर्क स्थल लखनलाल अग्रवाल डीएम हटरी चौक शक्ति मोबाइल नंबर-9300894111, अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर होटल गिरिराज रेन बसेरा स्टेशन रोड शक्ति मोबाइल नंबर- 9301088859 पर संपर्क किया जा सकता है

साथ ही रोटरी ई क्लब आफ़ बिलासपुर यूनाइटेड के कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर के रूप में रोटरेट डॉक्टर सुनील केडिया,रोटरेट प्रमोद अग्रवाल, रोटरेट विकास केजरीवाल, रोटरेट सतीश सुल्तानिया प्रमुख रूप से अपना मार्गदर्शन देंगे

साथ ही यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस रमेश एस गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या केडिया, राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू के मार्गदर्शन में संपन्न होगा

तथा अग्रियम पंजीयन हेतु चरणजीत सिंह गंभीर- 7697621000, प्रमोद अग्रवाल 7699600000, विमलेश अग्रवाल 9993522252, विकास केजरीवाल 9229336666, किरण पाल सिंह चावला 9893056088 ,पीयूष गुप्ता 9425447399, पवन नालोटिया 9229222933,डीपी गुप्ता 9425535202, मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर 9425536246, राजेंद्र अग्रवाल राजू 9752282222, सत्येंद्र अग्रवाल रायपुर 9827161171, नित्यानंद अग्रवाल बिलासपुर 9827450006 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *