बढ़ते अपराध कांग्रेस सरकार की 5 साल की इकलौती उपलब्धि : बीजेपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के सरगुजा संभाग प्रभारी ने राजधानी सहित पूरे राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में अंतिम वर्ष में सरकार की उपलब्धि यह है कि हत्या लूट डकैती महिला उत्पीड़न के मामले तेजी से आगे बढ़े हैं। कोई भी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में सरकार की 5 वर्ष की उपलब्धि बताती है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की एकमात्र उपलब्धि यह है कि छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। भूपेश बघेल ने नवा अपराध गढ़, भ्रष्टाचारगढ़ गढ़ दिया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़े पुष्टि कर रहे हैं कि कांग्रेस के राज में अपराध तेजी से बढ़े हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट यह बताती है कि वर्ष 2019- 20 – 21 में अपराध दर जो प्रति वर्ष 100,334.7 थी वह प्रति वर्ष 100, 373.4 हो गई है। कांग्रेस के राज में अपराध के फलने फूलने की कांग्रेस की देन रही है, वह छत्तीसगढ़ में फलीभूत साबित हुई है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके पीछे नशे का हाथ है। कांग्रेस ने शराबबंदी की घोषणा की थी लेकिन नहीं की। शराब की वजह से सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। कांग्रेस का कल्चर हमेशा से यही रहा है। झूठ बोल कर सत्ता में आई और छत्तीसगढ़ को नशे की खाई में धकेल दिया। स्थिति यह है कि आज राज्य में चारों ओर चप्पे चप्पे में अपराध का बोलबाला है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *