सीएम सुखविंदर सिंह को ट्विटर अकाऊंट पर मिला ब्लू टिक

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का सोशल नैटवर्किंग साइट के अकाऊंट में ब्लू टिक मिल गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अकाऊंट से ब्लू टिक हट गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन ले ली है। दोनों के ट्विटर अकाऊंट पर ब्लू टिक है। जानकारी के अनुसार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को देशभर के कई दिग्गज हस्तियों के अकाऊंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक विपिन सिंह परमार, राजेंद्र राणा सहित कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाऊंट के ब्लू टिक हट गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ट्विटर अकाऊंट के ब्लू टिक बरकरार है। ट्विटर का ब्लू टिक यूनिवर्सल हो गया है। अब ट्विटर अकाऊंट पर ब्लू टिक होने का मतलब है कि यूजर ने इसके लिए सब्सक्रिप्शन ली है। आईओएस और एंड्रॉयड फोन पर भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपए प्रति माह है। इसमें ट्वीट को संपादित करने की क्षमता और 4 हजार अक्षरों तक के लंबे ट्वीट को सांझा करने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *