ICU में भर्ती मरीज की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

भिलाई। सेक्टर-9 अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज रायपुर में कोरोना पॉजिटिव निकल गया है। दरअसल, मरीज को सेक्टर-9 अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया। जहां जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि, मरीज कोरोना संक्रमित है। दरअसल, दुर्ग जिले में मरीज को रायपुर पहुंचाने के लिए एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।

इस बार ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई से रायपुर के एक निजी अस्पताल तक किया गया है। दरहसल पेशेंट के अंदर हीमोग्लोबिन जरुरत से अधिक है। वैशाली नगर भिलाई निवासी राहुल गिद्वानी नाम के युवक में हीमोग्लोबिन पॉइंट नॉरमल वैल्यू से ज्यादा है। इस कारण वश उसे रायपुर रेफर किया गया।

भिलाई नगर निगम के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा से परिजनों ने कांटेक्ट किया और ग्रीन कॉरिडोर बनवाने की अपील की जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से समन्वय करके ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि, दुर्ग जिले में वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस न होना बहुत बड़ा कारण है की मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *