पटना: बिहार के मुंगेर जिले में बीते गुरुवार (5 अगस्त 2021) को 8 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। मुंगेर पुलिस ने बताया है कि युवक ने पत्नी के गर्भस्थ शिशु को बचाने के लिए काला जादू करने वाले आलिम परवेज के कहने पर बच्ची की आँख के खून से ताबीज बनाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। यह पूरी घटना साफियाबाद ओपी क्षेत्र के परहम की है।
यहीं के निवासी दिलीप चौधरी की पत्नी का पहले गर्भपात हो गया था।
इसी वजह से वो अपनी बीवी के साथ खगड़िया जिले के जादू-टोना करने वाले आलिम परवेज आलम के पास गया। वहाँ उसने उससे अपनी दिक्कत बताई, जिसके बाद परवेज ने उसे पहले रोहू मछली की कुर्बानी देने के लिए कहा। इसके बाद उसने एक मुर्गे की कुर्बानी दिलवाई। इस दौरान दिलीप की पत्नी को गर्भ ठहर गया, तो उसने परवेज आलम को यह बात बताई। गर्भ की सलामती के लिए काला जादू, टोना-टोटका का दावा करने वाले परवेज आलम ने दिलीप को 10 वर्ष से कम के किसी लड़के या लड़की की कुर्बानी देने के लिए कहा। परवेज ने दिलीप को बताया कि यदि उसकी पत्नी किसी इंसान के आँख के खून से निर्मित ताबीज को गले में पहनती है तो उसकी पत्नी का गर्भ सुरक्षित रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, मुंगेर के SP जगन्नाथ रेड्डी ने बताया है कि दिलीप अपनी पत्नी के साथ बीते 10 वर्षों से परवेज आलम के पास आता-जाता रहा है और पहले से ही उसके चार बच्चे हैं। इनमें से दो बेटियाँ औऱ 2 बेटे हैं। लेकिन इसके बाद भी आलिम की सलाह पर दिलीप बच्चे की कुर्बानी देने के लिए उसकी तलाश में जुट गया।
पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त 2021 को दिलीप ईट-भट्ठे के पास अपने दोस्त तनवीर के मुर्गी फॉर्म पर गया था, जहाँ तनवीर के साथ दशरथ नाम का युवक पहले से वहां था। दिलीप ने अपने दोस्तों को अपनी समस्या बताई। इसी दौरान उसे खेत से घर जा रही बच्ची नज़र आई। आरोपितों ने उसे चाकलेट देने का लालच देकर बुलाया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। रात 12 बजे बच्ची की गला रेतकर उसे मार डाला। उन्होंने उसकी दाँयीं आँख निकाल ली और बायीं आँख भी फोड़ डाली। बच्ची के नाक, होंठ, चेहरे व कूल्हे पर चोट के निशान थे। इसके बाद आरोपित दिलीप, बच्ची के खून से सने कपड़े में आँख लपेटकर आलिम के पास पहुंचा, जिससे उसने ताबीज बनाकर उसे पत्नी के गले में पहनाने को दिया। बहरहाल, पुलिस ने चारों आरोपितों आलिम परवेज, दिलीप, दशरथ और तनवीर को अरेस्ट कर लिया है। मृतक बच्ची के परिजनों ने दावा किया है कि उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। हालाँकि, पोस्टमार्टम में बलात्कार की बात से इनकार किया गया है।