धार्मिक आयोजन-सक्ती में हुआ साध्वी ऋतंभरा दीदी की श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ,1 दिसंबर को निकली श्री राम मंदिर से भव्य शोभायात्रा

शहर के प्रतिष्ठित माछरौलिया गोयल परिवार बनवारीलाल प्रेमचंद का है आयोजन

सक्ति-शक्ति शहर में 1 दिसंबर को प्रतिष्ठित माछरौलिया गोयल परिवार बनवारीलाल प्रेमचंद द्वारा साध्वी ऋतंभरा दीदी जी की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ स्थानीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय प्रांगण में किया गया, इस अवसर पर सुबह 11:00 बजे शहर के श्री राम मंदिर से भव्य शोभायात्रा आकर्षक झांकियों एवं बैंड- बाजे तथा आतिशबाजी के साथ निकली, जो कि शहर के गुरुद्वारा मार्ग, बुधवारी बाजार,हटरी- हॉस्पिटल रोड, नवधा चौक, अग्रसेन चौक,गौरव पथ मार्ग होते हुए कथा स्थल पहुंची, यात्रा मार्ग में जगह-जगह शहर के धर्म प्रेमियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तो वही आयोजक परिवार की महिलाएं सर पर कलश उठाए बाबा श्याम एवं भगवान कृष्ण के भजनों पर झूमते गाते निकल पड़े

 

तथा पूरे शोभायात्रा में आयोजक परिवार के पुरुष भी एक ही ड्रेस कोड में नजर आए, वही शोभायात्रा में मथुरा- वृंदावन तथा अन्य राज्यों से पधारी विभिन्न झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही तो वही शहर के गणमान्य नागरिक भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए तथा शोभा यात्रा के प्रारंभ होने पर साध्वी ऋतंभरा दीदी भी इस शोभायात्रा के साथ-साथ रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी वहीं दोपहर समय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ हुआ तथा प्रथम दिवस साध्वी ऋतंभरा दीदी ने अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों का वर्णन करते हुए ईश्वर की भक्ति में सदैव सभी को लीन होने की बात कही

तथा प्रथम दिवस ही सैकड़ों की संख्या में लोगो ने कथा स्थल पर कथा श्रवण किया तथा कार्यक्रम स्थल पर भव्य डोम का निर्माण किया गया है, साथ ही आकर्षक साज-सज्जा के साथ पूरे कथा स्थल को आयोजक परिवार द्वारा सजाया गया है एवं शोभा यात्रा को सफल बनाने में भी ज्वेलर्स बनवारीलाल प्रेमचंद एवं माछरौलिया गोयल परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *