रोजगार से जुड़ी बड़ी खबर-DDU-GKY के अंतर्गत रोज़गार सह कौशल मेले में 328 युवाओं को मिला जॉब ऑफर

सक्ती- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 30 नवम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में रोज़गार सह कौशल मेला आयोजित किया गया. रोज़गार मेले में 328 युवाओं को नौकरी जॉब ऑफर मिला,रोजगार मेले में 22 कंपनियों में 500 से ज्यादा नौकरियों के उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हुए जॉब मेले में आज हुए इंटरव्यू में कुल 608 उम्मीदवार मौजूद थे,इंटरव्यू के बाद मेले में उपस्थित कम्पनियों ने पहले राउंड में 328 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर मिला,नौकरियों के लिय इंटरव्यू के साथ-साथ मेले में पहुंचे युवाओं को DDU-GKY में प्रशिक्षण की जानकारी भी दी जा रही है. इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण के लिए जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, इंडकटस प्राइवेट लिमिटेड, सन स्किल प्राइवेट लिमिटेड,रायपुर, गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के लिए कुल 991 युवाओं के आवेदन किया. रोज़गार मेले में हुए इंटरव्यू में से 160 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया,रोज़गार सह-कौशल मेले में स्वरोजगार के लिए 3 नियोक्ताओं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र रायपुर, खादी ग्रामोद्योग, रायपुर, लीद बैंक मैनेजर के लिए 21 उमीदवार उपस्थित हुए

रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए 8 दिसम्बर तक ऑनलाइन फार्म भर सकते करा सकते है,09 विभिन्न सेक्टरों में रिक्त 46 हजार 616 पदों पर होगी भर्ती

सक्ती- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया कि राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला दिसम्बर महीने के द्वितीय सप्ताह में संभावित है। मेगा रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टरों में रिक्त 46 हजार 616 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। इन सेक्टरों में अपेरल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल,आईटी-आईटीईएस, हेल्थकेयर, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिकस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्योरिटी शामिल है। जिले के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन लिंक shorturl.at/cqZ28 पर भेज सकते है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यलय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *