क्षेत्रीय भाजपा संगठन महामंत्री ने शक्ति में किया भाजपा के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन, 15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय भी पहुंचे शक्ति

शक्ति जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुखों के ली अलग-अलग बैठक, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री हैं अजय जामवाल

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा-बूथ जीतोगे,तभी विधानसभा चुनाव जीतोगे, 2023 के चुनाव के लिए हो जाओ तैयार

सक्ती– भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ अजय जामवाल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने 15 दिसंबर को शक्ति शहर के अखराभाटा में भारतीय जनता पार्टी के नए शक्ति जिला कार्यालय का उद्घाटन किया, इस दौरान जहां विधिवत पूजा- अर्चना कर नए कार्यालय का फीता काटा गया, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री मेधाराम साहू के वार्ड क्रमांक-10 अखराभाटा स्थित भवन को कार्यालय के रूप में स्थापित किया गया है, तथा कार्यालय उद्घाटन के पश्चात आगंतुक पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रमुखों की बैठक ली

तथा बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन हुआ,तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा आगंतुक पदाधिकारियों का स्वागत शाल-श्रीफल एवम पुष्पा हार से किया गया इस दौरान मंच पर प्रमुख पदाधिकारियों में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन के महामंत्री पवन साय जांजगीर-चांपा एवं शक्ति जिले के जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, जिला संगठन सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,शक्ति विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गोपाल सिंह भल्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे, साथ ही बैठक के दौरान शक्ति विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी प्रमुख एवं शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक,सह संयोजक तथा जिले के पदाधिकारी, मोर्चा/ प्रकोष्ठओं के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे

बैठक का मंच संचालन जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने करते हुए बैठक की जानकारी दी, बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने शक्ति जिले का वृत्त प्रस्तुत करते हुए संगठनात्मक जानकारी प्रस्तुत की, साथ ही आज पर्यंत तक किए गए कार्यक्रमों की भी जानकारी दी, वहीं बैठक को प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने भी कार्यकर्ताओं से सीधे चर्चा करते हुए बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर के बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय पत्र प्राप्त करते हुए उनकी उपस्थिति ली, साथ ही सभी को सक्रिय रुप से बूथों पर काम करने का आह्वान किया, इस दौरान बैठक को के दौरान चंद्रपुर एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के भी पार्टी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक आयोजित की गई

जिसमे मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा के चुनाव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है,तथा पार्टी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही रीढ़ की हड्डी है, एवं भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है,इसका हम सभी को गर्व होना चाहिए किंतु बूथ स्तर पर जब तक हम मजबूत नहीं होंगे, तब तक हम चुनाव नहीं जीत सकते, तथा आने वाले दिनों के लिए पार्टी ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उन कार्यक्रमों को हम बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ करें तथा पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर कार्यक्रम हेतु जो भी दिशा- निर्देश दिए जाते हैं उसका सक्रियता के साथ हम सभी क्रियान्वयन करें, अजय जमवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एक आदर्श प्रदेश है,तथा भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. रमन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों में जो काम किए हैं वह पूरे देश में लोग जानते हैं,किंतु वर्तमान सरकार के कामकाज से सभी नाखुश हैं, तथा हम सभी को बूथ स्तर पर काम करते हुए अपनी प्राथमिक इकाई को मजबूत बनाना है, तभी हम विधानसभा के चुनाव को आसानी से जीत सकते हैं

बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं के शक्ति आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा गया, तथा पूरे जिले भर के तीनों विधानसभा क्षेत्र के भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे एवं यह पहला अवसर था जब छत्तीसगढ़ प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री का सीधे नवगठित शक्ति जिले में प्रवास हुआ, वही आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है

तथा जिस हिसाब से 15 दिसंबर को पार्टी के बड़े नेताओं ने शक्ति पहुंचकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया है,उसे ऐसा लगता है कि शक्ति जिले की तीनों विधानसभा की सीटों को भारतीय जनता पार्टी 2023 के चुनाव में हासिल करना चाहती है, तथा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए चुनाव जीतने के गुर सिखाए, वहीं भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष के रूप में कृष्णकांत चंद्रा की नियुक्ति प्रदेश संगठन ने की है ,एवं आने वाले दिनों में शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का भी गठन करेंगे साथ ही भारतीय जनता पार्टी संविधान के अनुरूप मोर्चा/ प्रकोष्ठ,उप समितियों का भी गठन होगा, जिसमें पार्टी के 14 मंडलों के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने वाला है, वही 15 दिसंबर की बैठक में भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा भी है कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी शक्ति में अपना नया स्वयं का स्थाई कार्यालय बनाएगी, जिसके लिए भूमि का चयन हो चुका है, एवं शीघ्र ही भूमि क्रय कर उस पर निर्माण सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाएगा एवं जिलाध्यक्ष ने यह भी संकेत दे दिए हैं कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के दम पर ही नए कार्यालय का निर्माण होगा तथा बिना कार्यालय पार्टी की गतिविधियां सक्रियता के साथ संचालित नहीं हो पाती

वही उल्लेखित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने जांजगीर-चांपा जिले में कार्यकर्ताओं से ही प्रतिवर्ष एक निर्धारित सहयोग राशि लेकर कार्यालय का व्यवस्थित ढंग से संचालन की बेहतर व्यवस्था बनाई थी, तथा आने वाले दिनों में ऐसा लगता है कि शक्ति जिले में भी भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के बेहतर संचालन हेतु कुछ ऐसी ही व्यवस्था जिलाध्यक्ष द्वारा बनाई जाएगी, वही कार्यकारिणी गठन को लेकर भी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा/ प्रकोष्ठओ में दायित्व लेने के लिए काफी जोर-आजमाइश कर रहे हैं

एवं कार्यकर्ताओं का भी यह मानना है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, तथा आज देश के लगभग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे सफल कार्यकाल का संचालन हो रहा है, तथा आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी के शक्ति जिले के लिए काफी निर्णायक होगा एवं चुनौतियां भी पार्टी संगठन के लिए कम नहीं है, क्योंकि वर्तमान में शक्ति जिले की तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी नहीं है, एवं दो में कांग्रेस पार्टी है, तो 1 में बसपा है वही 15 दिसंबर की संपन्न बैठक ने जहां उपस्थित पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को हाथ उठाकर तीनों विधानसभा सीटें जीतने का संकल्प भी करवाया है, तो वहीं कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उन्हें चुनाव के लिए कमर कस लेने की भी बात कही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *