“ प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ किया गया”

“पहले चरण में 75,000 नई नियुक्तियां की गई”

“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 252 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये”

रायपुर –  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर रेलवे सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों में नियुक्त अभ्यार्थियों के लिए रोजगार मेला शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान देशभर में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन पर 252 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गए जिसमें 219 रेलवे कर्मचारियों सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों के अभ्यार्थी भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अभ्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को रायपुर स्टेशन पर संबोधित किया एवं रोजगार मेला के उद्देश्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग भी प्रसारित की गई प्रधानमंत्री जी ने रोजगार मेला का शुभारंभ कर उपस्थित जनसमूह एवं नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित किया। रायपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन पर  फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात राज्यमंत्री, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी जी, रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई सहित रायपुर रेल मंडल एवं अन्य केंद्रीय संस्थानों के अधिकारी एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *