उदयपुर से प्रारंभ हुई राम वन पथ गमन पदयात्रा 2023, महेंद्रगढ़ खोंगपानी के राम भक्त मनोज चतुर्वेदी द्वारा शिवरीनारायण तक पैदल यात्रा कर राम वन पथ गमन की दी जा रही जानकारी, 18 अक्टूबर को पदयात्री मनोज पहुंचेंगे शक्ति

सक्ति- सनातन धर्म के प्राचीन इतिहास पर नजर डालें तो प्रभु श्री रामचंद्र जी का छत्तीसगढ़ प्रदेश से गहरा नाता रहा है, एवं भगवान श्री रामचंद्र जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जहां भ्रमण किया है,तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी राम वन पथ गमन को लेकर शासन द्वारा इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रचार किया जा रहा है

इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मनेद्रगढ़ से लगे खोंगपानी के निवासी राम भक्त मनोज चतुर्वेदी द्वारा इसी राम वन पथ गमन की जानकारी लोगों को देने के लिए 15 सितंबर से उदयपुर से पैदल पदयात्रा प्रारंभ की गई है, जो की शिवरीनारायण 20 सितंबर को पहुंचेगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए राम भक्त महेश शर्मा अन्नपूर्णा ने बताया कि 15 सितंबर को सरगुजा जिले के उदयपुर से यह यात्रा प्रारंभ होकर मातरिंगा, 16 सितंबर को धर्मजयगढ़,17 सितंबर को धर्मजयगढ़ से कूड़ेकेला एवं 18 सितंबर को कूड़ेकेला से शाम करीब 6:00 बजे शक्ति शहर पहुंचेगी,जो कि रात्रि विश्राम शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर शक्ति में कर 19 सितंबर की सुबह शक्ति से बम्हनीनडीह एवं बम्हनीनडीह में रात्रि विश्राम कर 20 सितंबर को शिवरीनारायण पहुंचेंगे, महेश शर्मा ने बताया कि भगवान रामचंद्र जी के छत्तीसगढ़ से जुड़े इतिहास एवं उनके यात्रा भ्रमण की जानकारी लोगों तक देने के लिए मनोज चतुर्वेदी द्वारा यह पूरा प्रवास किया जा रहा है एवं इस यात्रा से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए राम भक्त मनोज चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर- 9300093411 पर भी संपर्क कर सीधे जानकारी प्राप्त की जा सकती है, तथा महेश शर्मा ने 18 अक्टूबर को मनोज चतुर्वेदी के शक्ति पहुंचने पर राम भक्तों से उनका स्वागत करने के लिए अपील की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *