युवा शक्ति को संगठित कर उनके ऊर्जा का उपयोग विभिन्न रचनात्मक कार्यो में करने का कारगर माध्यम बना राजीव युवा मितान क्लब, बालोद जिले में गठित 463 राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से किया जा रहा है जनहित के अनेक कार्य

बालोद– राज्य शासन द्वारा शुरू की गई राजीव युवा मितान क्लब योजना युवा शक्ति को संगठित कर तथा उनके प्रतिभा को तराशकर उनके असीमित ऊर्जा एवं प्रतिभा का उपयोग समाजहित के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यो में करने कारगर माध्यम बन गया है। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में गठित राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेल, कूद तथा पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अलावा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार तथा रक्तदान स्वच्छता अभियान जैसे शासन अनेक महत्वपूर्ण योजना एवं कार्यक्रमो को अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले के 435 ग्राम पंचायतो एवं 28 नगरीय निकायो के वार्ड सहित जिले में कुल 463 राजीव युवा मितान क्लब गठित की गई हैं। इन सभी राजीव युवा मितान क्लब को रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रथम किश्त के रूप में 25-25 हजार रूपए के हिसाब से प्रथम किश्त के रूप मेे जिले के सभी 463 राजीव युवा मितान क्लब को कुल 1 करोड़ 11 लाख 75 हजार रूपए किया जा चुका है। सभी राजीव युवा मितान को एक साल में रचनात्मक गतिविधयों के लिए एक लाख रूपए दिए जायेंगे। जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लबों के द्वारा खेल कूद की गतिविधयां प्रारंभ कर दी गई हैं। इसके अलावा राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक, रक्तदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, तीजा-पोरा उत्सव, कोरोना टीकाकरण के कार्य तथा वोटर आईडी लिंक कराने जैसे विभिन्न कार्यो को सफलतापूर्वक संपादित कर अपने गठन के उदेश्यों को सफलीभूत किया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के उद्देश्यो के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरूवात की गई है। इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं के प्रतिभा को तराशकर एवं उन्हे संगठित करते हुए उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान कर तथा उनके ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ राज्य को गढ़ने मे करना है। विदित हो कि युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण पूंजी हैं। राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कदम है। युवाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को उसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी। राजीव युवा मितान क्लब राज्य के सभी ग्राम पंचायत नगरीय निकाय वार्ड में गठित किया गया है। क्लब का पंजीयन फर्म सोसाईटी एक्ट के तहत किया जा रहा है। प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवा होंगे, जिनकी आयु 15 से 40 के मध्य होगी। योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मार्गदर्शन हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीय समिति का गठन किया गया हैं। राज्य कार्यकारणी के अध्यक्ष मुख्य सचिव एवं जिला एवं अनुविभाग स्तर में समितियां गठित होगी। जिला के प्र्र्रभारी मंत्री समिति के संरक्षक होंगे।
बालोद जिले में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति तथा छत्तीसगढ़िया खेल आदि केे संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा विभिन्न रचनात्मक कार्यो को सफलतापूर्वक संपादित करने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इस तरह से राज्य शासन के द्वारा राज्य के युवाओं के प्रतिभा को तराशकर एवं संगठित कर उनके उर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ राज्य गढ़ने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *