रायगढ़ के शुभम सिंह बने चैस चैंपियन– शक्ति के सामुदायिक भवन में संपन्न हुई ओपन रैपिड शतरंज प्रतिस्पर्धा, एडिशनल एसपी गायत्री सिंह भी रही मौजूद

सकती-आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 7 मई को आयोजित ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 7 अंको के साथ रायगढ़ के शुभम सिंह चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्हें मुख्य अतिथि गायत्री सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) विशिष्ट अतिथि चिरंजन पटेल, सी. एस. चंद्रा, सोहित राम राठौर, निरंजन यादव, महेंद्र केवट, हरीश दुबे एवम सीनियर नेशनल ऑर्बिटर आलोक क्षत्रि ने विजेता, उपविजेता एवम समस्त कैटेगरी से एवम समस्त कैटेगरी के विजेताओं एवम भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवम मेडल देकर सम्मानित किया। ओपन वर्ग में द्वितीय स्थान ऋषित अग्रवाल, तृतीय स्थान पर अनुभव पटेल, चतुर्थ स्थान रूपेश मिश्रा, पंचम स्थान ईश्वर नेताम, छठवां स्थान गगन साहू, सातवां स्थान रोहित रजाक, आठवां स्थान संदीप मिश्रा, नवां स्थान नीचरेन गुरुंग, व दसवां स्थान दिव्यांश अग्रवाल ने प्राप्त किया। वहीं अंडर कैटेगरी में भी पुरुस्कार दिया गया जिसमें अंडर 7 ने प्रथम आरुष सिन्हा,अंडर 9 में प्रथम स्थान अनिरुधि अनंत, द्वितीय स्थान अवध बिहारी, अंडर 11 में प्रथम प्रांजल बिस्वाल, द्वितीय स्थान में आयुष यादव, अंडर 13 में प्रथम स्थान श्रीहन बेहरा, द्वितीय स्थान चैतन्य वर्मा ने प्राप्त किया इसके अतिरिक्त बेस्ट सक्ति में प्रथम स्थान कोमल कुमार पटेल एवम द्वितीय विजय साहू, बेस्ट वेटरन विधान चक्रवर्ती, बेस्ट अनरेटेड जितेंद्र सोनकर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया एवम स्पर्धा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *