राहुल की प्रस्तुति की हुई सराहना- रायपुर में संपन्न इंश्योरेंस प्रोफेशनल लीग में राहुल अग्रवाल ने 60 मिनट तक 1500 बीमा अभिकर्ताओं को दी बीमा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने की जानकारी

11 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तर के बीमा अभिकर्ता ओं का एक दिवसीय सेमिनार

सक्ति– छत्तीसगढ़ इंश्योरेंस प्रोफेशनल लीग 2022 का सफल आयोजन 11 दिसंबर को दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 1500 अभिकर्ता साथियों ने शामिल होकर इस आयोजन का लाभ उठाया, जिसमें मुंबई अहमदाबाद एवं दिल्ली से भी वक्ता मौजूद थे, इस सभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए नैला जांजगीर के बीमा अभिकर्ता, अग्रवाल इंश्योरेंस एवं कंसलटेंसी के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल द्वारा 60 मिनट का उद्बोधन दिया गया, जिसमें अभिकर्ता साथियों को बीमा व्यवसाय से जुड़े नई जानकारियां एवं अपने बीमा धारकों को किस तरह से सुविधाजनक सेवाएं प्रदान की जा सके बीमा धारक को के हितों का ध्यान रखते हुए सॉफ्टवेयर की जानकारी एवं कार्य को लगन से करने एवं समाज में जीवन में बीमा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बीमा अभिकर्ता साथियों को प्रोत्साहित किया,ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जीवन बीमे का लाभ मिल सके

इस अवसर पर नैला शाखा, अभिकर्ता साथि, परिवार जनों एवम मित्रो ने बधाई दी, इस सफलता का श्रेय राहुल अग्रवाल अपने मार्गदर्शक अजय मिश्रा एवम विशेष तौर पर अपनें समस्त बीमा को देते हैं, जिनके अटूट विश्वास एवम सहयोग से यह उपलब्धियां हासिल हो रही है

जांजगीर के राहुल अग्रवाल द्वारा दिए गए 1 घंटे के उद्बोधन को सुनने के लिए अभिकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा गया, तथा सभी ने पूरी तन्मयता के साथ इस जानकारी को ग्रहण किया, तथा राहुल अग्रवाल ने भी कहा कि बीमा का क्षेत्र आज पूरी दुनिया में काफी बेहतर छेत्र है, एवं हम इस माध्यम से जहां लोगों को भी इसका लाभ दिला सकते हैं, वहीं थोड़ी सी मेहनत से ही हमें भी इसका फायदा मिलता है,तथा बीमा के सेक्टर में आज कंपनियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में नई-नई पॉलिसी प्रारंभ की जा रही है, तथा हम सभी सजग एवं तत्परता के साथ इन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं तथा इसका लाभ दिलाएं, कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक संस्था के साथ-साथ अन्य लोगों का भी योगदान रहा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में हुए इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *