फिनो पेमेंट्स बैंक का क्यूआर कोड आधारित यूपीआई समाधान

पर्सन-टू-मर्चेंट  डिजिटज भुगतान हुआ आसान –

डिजिटल पेमेंट्स एडॉप्शन को आगे बढ़ाते हुए, फिनो पेमेंट्स बैंक क्यूआर कोड आधारित यूपीआई सॉल्यूशन द्वारा पर्सन-टू-मर्चैंट (पी2एम) भुगतान संभव बना रहा है।  फिनो का यह अभियान स्मार्टफोन, हाई स्पीड इंटरनेट एवं आधार लिंक्ड बैंक खातों के बढ़ते उपयोग के साथ क्यूआर-कोड आधारित भुगतान समाधानों में वृद्धि के बीच प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, खासकर ई-कॉमर्स के लिए इंस्टैंट भुगतान के कारण ग्राहक की अपेक्षाओं में परिवर्तन, बेहतर पेपर लैस, तीव्र व सुगम अनुभव की मांग बढ़ा रहा है।

आशीष आहूजा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, फिनो पेमेंट्स बैंक के अनुसार – ‘‘लाखों छोटे व मध्यम व्यवसाय मालिक, जो कैश में पैसे लेते हैं, उनके लिए क्यूआर कोड आधारित यूपीआई भुगतान समाधान डिजिटल बनने का बेहतरीन तरीका है। यह पीओएस मशीनों पर कार्ड स्वाईप करने की जगहमोबाईलफोन द्वारा पी2एम भुगतान शुरू करने व स्वीकार करने में मदद करता है। हमारा उद्देश्य अपने विस्तृत मर्चैंट नेटवर्क को भुगतान स्वीकार करने के लिए यूपीआई क्यूआर कोड द्वारा सशक्त बनाना है, ताकि वो ग्राहकों के पास कैश या कार्ड न होने पर भी उन्हें डिजिटल भुगतान करने का सुगम व सुरक्षित साधन प्रदान कर सकें।’’

फिनो पेमेंट्स बैंक के पास पूरे देश में 6 लाख से ज्यादा टेक-इनेबल्ड मर्चैंट प्वाईंट हैं, जो किसी भी बैंक के ग्राहकों को असिस्टेड डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। अब यह नेटवर्क और ज्यादा सशक्त बनेगा क्योंकि यूपीआई मर्चैंट छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान भी स्वीकार कर सकेंगे।

फिनो यूपीआई मर्चैंट के रूप में रजिस्टर करने के लिए, व्यक्ति को बैंक का मोबाईल बैंकिंग ऐप, बीपे डाउनलोडकर, मेन्यू के अंदर ‘आई एम मर्चैंट’ विकल्प चुनना होगा और आवश्यक व्यवसायिक जानकारी प्रदान करनी होगी। रजिस्ट्रेशन में तीन मिनट से भी कम समय लगेगा और इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

इसके बाद फिनो मर्चैंट अपना खुद का क्यूआर कोड और वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) आईडी चुन सकेंगे, जिसे उनके फिनो करेंट अकाउंट या किसी भी बैंक के यूपीआई इनेबल्ड खाते से जोडऩा होगा।

एक बार एक्टिवेट और लाईव होने के बाद ग्राहक अपने मोबाईल पर किसी भी यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर सकेंगे और सुगम डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में पीओएस डिवाईस पर कार्ड स्वैप करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं रहेगी और ग्राहकों एवंम र्चैंट्स के लिए यह बहुत आसान व सुविधाजनक हो जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *