सक्ती– आम तौर पर गौरव पथ नगर का गौरव प्रदर्शित करने वाला स्थल होता है, इसलिए गौरव पथ को साफ सुथरा और विभिन्न कलाकारियों से सुंदर दिखाने का प्रयास किया जाता है, किन्तु चाम्पा नगरपालिका ठेकेदार संघ द्वारा गौरव पथ को धरना स्थल बना कर ईई के खिलाफ गत एक सप्ताह से धरना दिया जा रहा है, गौरव पथ पर टेंट और कुर्सी लगाकर दिया जा रहा यह धरना नगर का गौरव किस रुप मे बढ़ा रहा है,गौरव पथ पर मार्निंग वाक पर आने जाने वालों के बीच और नगर के चौक चौराहे पर इस धरना को लेकर सवाल उठाए जा रहे है आखिर गौरव पथ को धरना स्थल कैसे बनाया गया ? किसकी अनुमति से बनाया गया ? क्या गौरव पथ को स्थायी धरना स्थल के रूप मे उपयोग किया जाना उचित है ? आज ठेकेदार संघ द्वारा गौरव पथ को धरना स्थल बनाया गया है कल किसी दूसरे संगठन भी गौरव स्थल को धरना स्थल बनाएंगे तो क्या उनको भी अनुमति मिलेगी,यदि ठेकेदार संघ ने अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है तो किस अधिकारी ने गौरवपथ पर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति दी है