राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में शामिल हुई जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकू आनंद अग्रवाल, 11 जनवरी को सुवडेरा में प्रारंभ हुआ सात दिवसीय रासेयों शिविर

सक्ति– शक्ति विकासखंड के जेठा में स्थित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ 11 जनवरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुवाडेरा में हुआ, इस अवसर पर शुभारंभ दिवस महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष रिंकू आनंद अग्रवाल ने उपस्थित होकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, तो वहीं इस आयोजन में जनपद पंचायत सक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला पंचायत सदस्य  विद्या सिदार, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश कीपूर्व अध्यक्ष गीता अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ए के चतुर्वेदी सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य प्रोफेसर एवं सदस्यगण मौजूद थे, कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत वीणावादिनी मां सरस्वती, भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात रासेयो सदस्यों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, प्रस्तुत की गई

तथा शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकू आनंद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से छात्र/ छात्राओं को जहां अनुशासन एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की अच्छी चीजें सीखने को मिलती है, तो वही घर से दूर एक निर्धारित स्थान पर यह शिविर आयोजित किए जाते हैं, जहां छात्र छात्राओं को राष्ट्र हित से जुड़े विषयों पर भी कार्य करने का मौका मिलता है,तथा स्वच्छता, अनुशासन यही रासेयो की पहचान है, एवं रासेयो के छात्र हमेशा देश में सदैव आगे बढ़ते हुए राष्ट्र की सेवा में लगते हैं, वहीं इस अवसर पर रिंकू आनंद अग्रवाल ने सभी महाविद्यालय परिवार को भी ऐसे शिविरों का समय-समय पर नियमित रूप से आयोजन करने हेतु आभार भी व्यक्त किया, साथ ही इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा शिविर के शुभारंभ अवसर का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *