उभरते नवोदित और भूले बिसरे कलाकारों के कला को उभारने के लिए मंच प्रदान किया गया

बैलाडीला पहल संस्था के तत्वावधान में उभरते नवोदित और भूले बिसरे कलाकारों के कला को उभारने के लिए मंच प्रदान किया गया प्रतियोगिता के माध्यम से, जिसमें जूनियर व सीनियर सैकड़ों प्रतिभागियों को गायन व नृत्य में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला।
प्रतिभागियों को पहले आडिशन से अपने को साबित करना था, उसके बाद चयन प्रक्रिया और चयनित प्रतिभागियों का फुडबाल ग्राउंड के भव्य मंच में प्रस्तुति, सच में बहुत ही शानदार सराहनीय पहल।
इसमें चारु शेंडे ने गायन के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार जीत कर बचेली का नाम रोशन किया है, पुरस्कार में एक चमचमाती ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और 15000/की राशि प्राप्त किया है उसने।
बचपन से ही मेधावी छात्रा रही चारु की प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा आकाशनगर बचेली केंद्रीय विद्यालय, तथा हाइस्कूल हायर सेकंडरी जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर से हुई। बी.ई. की डिग्री शंकराचार्य कालेज भिलाई से फस्ट डिविजन से ली है,और संगीत में भी बचपन से ही रुची रही तो चारु ने इसमें भी यदा कदा मंच में प्रस्तुति देकर ,अपने इंदौर और मुंबई जांब के समय, कई ट्राफी व मेडल हासिल किया।
आज वो गायन सीखने के साथ ही एक लेखिका और वाइस ओवर आर्टिस्ट है।
अपने जीत का श्रेय, माता पिता भाई और अपने रियाज को दिया है।
चारु शेंडे, बचेली की दूरदर्शन आकाशवाणी,राष्ट्रीय कवियत्री शकुन शेंडे की सुपुत्री है।
अंत में पहल के आयोजकों का धन्यवाद करती है चारु,! जिन्होंने उसे ये अवसर प्रदान किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *