अकलतरा जैन समाज का कार्यक्रम- स्कूलों में लौकिक शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कार भी सिखाया जाए- पंडित श्रेयांश जी जैन,नैला-जांजगीर जैन समाज के संरक्षक सुशील जैन ने भी लिया महाराज जी का आशीर्वाद

कल्पद्रुम महामंडल विधान में संगीत के साथ पूजा अर्चना कर हो रहा अर्घ अर्पण, 17 नवंबर को जैन मंदिर अकलतरा में होगा समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह

सक्ती-अकलतरा नगर में जैन समाज द्वारा मुनि 108 विशोध सागर महाराज के मंगल सानिध्य में सागर से आए विधानाचार्य पंडित श्रेयांश जी जैन शास्त्री के मुखारविंद से श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन जैन मंदिर प्रांगण में धूमधाम से आयोजित हो रहा है, कल्पद्रुम महामंडल विधान के पांचवे दिवस पर भगवान आदिनाथ की शांति धारा करने का सौभाग्य संरक्षक सुशील जैन, वैभव जैन लक्ष्मी जैन सिंघई परिवार एवं सुरेश जैन, मनोज जैन रानू जैन परिवार को प्राप्त हुआ, कल्पद्रुम महामंडल विधान में समाज कि महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा संगीत की धुन पर भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ अर्घ चढ़ाया जा रहा है

नृत्य करके भगवान की भक्ति की गई, समवशरण मे विराजमान मुनि श्री से प्रश्न पूछने का सौभाग्य के के जैन एवं रमेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। समवशरण मे बैठकर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री 108 विशोध सागर महाराज ने कहा कि जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों को ज्ञान देने के साथ-साथ संस्कारित करने का कार्य करता है बच्चों में सही ज्ञान का विकास ही उसके भविष्य का निर्माण करने में सहायक होता है भारत की प्राचीन संस्कृति रही है यहां पर ज्ञान, तप, अहिंसा,धर्म एवं दया का पाठ पढ़ाया जाता है अहिंसा के बल पर ही महात्मा गांधी ने देश को स्वतंत्र कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था धर्म में दया धर्म को मूल कहा जाता है जियो और जीने दो की मान्यता का संदेश पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है, स्कूल में बच्चों को लौकिक शिक्षा देने के साथ-साथ धर्म की शिक्षा भी पढ़ाई जाए, भारत देश को पूरे विश्व में शाकाहार के लिए जाना जाता था लेकिन आज के आधुनिक युग में हम शाकाहार को त्याग करके मांसाहार की ओर अग्रसर हो रहे हैं भोजन का हमारे जीवन एवं शरीर में विशेष प्रभाव पड़ता है शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ एकाग्रता के लिए हमें सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए सात्विक, राजसी एवं तामसिक तीन प्रकार के भोजन होते हैं स्वादिष्ट पकवान एवं व्यंजन राजसी भोजन होता है तामसिक भोजन मे मांस मदिरा का अधिक सेवन करने के साथ-साथ मिर्च मसाला युक्त भोजन का सेवन करने से मन शांत नहीं होने के साथ-साथ हमारे शरीर में उत्तेजना का भाव आने के साथ-साथ शरीर स्वस्थ नहीं रहता।

सात्विक भोजन के बिना हम जीवन में ध्यान नहीं लगाने के साथ-साथ पढ़ाई में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते संत एवं महात्मा 24 घंटे में एक बार ही भोजन ग्रहण करते हैं गृहस्थ को भी दिन में बार बार भोजन ग्रहण नही करके दो बार ही भोजन ग्रहण करना चाहिए बार-बार भोजन करने से शरीर की इंद्रियां अनियंत्रित होने के साथ-साथ स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव पड़ने से हम गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, हमें अपने जीवन में संयम को अपनाकर संयमित रूप से जीवन जीना चाहिए, कल्पद्रुम महामंडल विधान का भव्य रुप से आयोजन किया जा रहा है आयोजन से नगर में धर्म की भावना बढ़ने के साथ-साथ समाज के लोग एक साथ बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ने के साथ-साथ धर्म के प्रति लोगों में रुचि भी जागृत होती है समाज के प्रत्येक लोग कल्पद्रुम महामंडल विधान में अधिक से अधिक समय देने के साथ-साथ धर्म लाभ लें रहे है। विधिन के लाभार्थीयो के द्वारा रात्रि 8 बजे जैन मंदिर से रथ में सवार होकर गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया

रथ में सवार होकर भगवान की मंगल आरती करने मंदिर में पहुंचे आरती करने का सौभाग्य जैन समाज के संरक्षक सुशीलजैन, सुनील जैन एवं समस्त सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ , कार्यक्रम में जैन समाज के संरक्षक ज्ञानचंद जैन,सुशील जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज नैला, अध्यक्ष राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन, सचिव रूपेश जैन , सहसचिव सौरभ जैन ,कोषाध्यक्ष विमल जैन, देवेंद्र जैन, प्रफुल्ल जैन, वीरेंद्र जैन, सुभाष जैन, शैलेश जैन, सुनील जैन, राकेश जैन , संजय जैन, सुबोध जैन, प्रवीण जैन, विजय किशोर जैन, शरद जैन, रवि जैन, टीनू जैन, अजीत जैन, बाबू जैन, रीतेश जैन , दीपक जैन, आनंद जैन , बिशु जैन, हिमांशु जैन, नमन जैन, साकेत जैन, श्रीजीत जैन, युवराज जैन, सरोज जैन ,राजकुमारी जैन, मणि जैन, संध्या जैन, संगीता जैन , ममता जैन, सुमन जैन, सीमा जैन , आशा जैन, लता जैन, कल्पना जैन, मुक्ता जैन, प्रशंसा जैन, रानू जैन, रश्मि जैन, भारती जैन, रीत जैन, श्रुति जैन,आकांक्षा जैन, श्रेया जैन, डॉ आरजू जैन, नीति जैन एवं जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे

समाज के वरिष्ठ जनों एवं नगर की सामाजिक संस्था एवं समाज प्रमुखों का सम्मान 17 नवंबर को -श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान के अवसर पर जैन समाज द्वारा 17 नवंबर को समाज के वरिष्ठ जनों नगर की सामाजिक संस्थाओं एवं समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह दोपहर 2 बजे जैन मंदिर के सामने आयोजित किया गया है जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं सचिव रूपेश जैन ने बताया कि सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य, विधायक सौरभ सिंह की अध्यक्षता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण मुकीम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मंजू सिंह, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री दिनेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते, उपाध्यक्ष दिवाकर राणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *