अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन बैजनाथ चन्द्राकर आज पंडरिया ब्लाक के कुकदूर पहुचे

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के शाखा कुकदूर (जिला कवर्धा) में पहुचकर सहकारी सहकारी के जरिये संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किए।

कवर्धा, कुकदूर शाखा के अधिनस्थ समितियो द्वारा किसानों को चालू खरीफ सीजन में ब्याज मुक्त अल्पकालीन कृषि ऋण, उर्वरक , वर्मी खाद तथा प्रमाणित बीज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए रासायनिक उर्वरकों का समितियो में सभी तरह के उर्वरको का भंडारण तथा किसानों को वितरण सुनिश्चित किया जावे। बैठक में राजीव गांधी न्याय योजना तथा गोधन न्याय की समीक्षा की गई। समिति प्रबंधकों को सदस्यता वृद्धि के निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लगातार किसानों के लिए कार्य कर रहे है। भूपेश सरकार का सहकारी समितियो पर बहुत भरोसा है। किसानों का ऋण माफी, 2500 रुपये प्रति किवंटल पर धान खरीदी जैसे वादे पूरे किए। इन चार सालों में किसानों से रिकार्ड मात्रा में धान खरीदी किया गया। किसानों, गौपालकों,भूमिहीन खेतीहर मजदूरों ,आदिवासियो के साथ न्याय हो सके इसके लिए राजीव गांधी न्याय योजना लागू किया गया। योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए राशि रुपये 9000 कृषि अनुदान सहायता दी जा रही है। भूपेश सरकार द्वारा नवीन समितियां बनाई गई। जिसके गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए राशि प्रदान किया गया। है । इन व्यवहारिक नीतियों से छत्तीसगढ़ के गाँव, गरीब और किसान समृद्ध हुआ साथ ही सोसाइटियां मजबूत हुई। लोगो को रोजगार मिले इसके गोठनो को मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

बैठक में कवर्धा जिले के नोडल अधिकारी रवि प्रकाश मिश्रा, कुकदूर शाखा प्रबंधक पी एल श्रीवास , सहकारी समिति पेंड्रीकला प्प्रबंधक अजय चंद्राकर, समिति प्रबंधक नेवारी आनंद चंद्रवंशी तथा किसान प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *