स्टेट बैंक में 38 साल की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रेमशंकर गबेल, 1 अक्टूबर को सेवानिवृत्ति के बाद शक्ति की हटरी धर्मशाला में हुआ स्नेह समारोह का आयोजन

शक्ति जेसीज के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं प्रेमशंकर गवेल

सक्ती– भारतीय स्टेट बैंक में लगभग 4 दशकों तक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले प्रेमशंकर गबेल के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त रिटायर होने पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, 01 अक्टूबर को की रात्रि शक्ति की हटरी धर्मशाला में आयोजित एक समारोह के दौरान जहां एसबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रेमशंकर गबेल को शहर सहित पूरे जिले एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारे उनके सामाजिक बंधुओं, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की

तो वही आगंतुकों ने मंच के माध्यम से अपने शब्दों से रिटायर्ड अधिकारी प्रेमशंकर गबेल के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें सदैव ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाला एक कुशल अधिकारी बताया, साथ ही उन्हें अधिकारी के साथ-साथ सामाजिक,सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में भी सदैव अग्रणी रहकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां पूरी करने वाला एक महान व्यक्तित्व का धनी बताया, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी एवं भागवत कथा अचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी ने भी विस्तार पूर्वक प्रेमशंकर गबेल के शासकीय सेवा में कार्यरत रहते हुए उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला

साथ ही मंच पर प्रेमशंकर गबेल के साथ उनकी धर्मपत्नी सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी गबेल भी साथ थी, तथा मंच पर लोगों ने पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता एवं विभिन्न माध्यमों से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे, एवं आगंतुकों के सम्मान में गबेल परिवार ने रात्रि भोज का भी आयोजन किया

साथ ही इस अवसर पर प्रेमशंकर गबेल ने भी कहा कि सदैव सभी के स्नेह,सहयोग से उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया एवं आने वाले समय में भी वे सभी के साथ मिलजुल कर अपने जीवन की दूसरी पारी के रूप में भी सामाजिक व्यक्ति के रूप में कार्य करना चाहते हैं,तथा उनके सभी ज्येष्ठ- श्रेष्ठ जनों ने उन्हें सदैव जो आशीर्वाद प्रदान किया, आज उसी का प्रतिफल है कि आज वे सेवानिवृत्त होकर अपने लोगों के बीच अपनी सेवानिवृत्ति को एक रिटायरमेंट डे के रूप में आयोजित कर रहे हैं, तथा उनका पूरा परिवार सदैव सभी का ऋणी रहेगा कि उन्हें हमेशा सहयोग मिला, कार्यक्रम को उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी गबेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि उनके पति ने सदैव अपनी शासकीय सेवाओ की अवधि में बेहतर ढंग से अपना कार्य किया है, एवं वे आगे भी आप सभी के साथ मिलजुल कर सामाजिक जीवन में भी काम करेंगे, साथ ही उनका पूरा परिवार आप सभी का सदैव आभारी रहेगा

1 अक्टूबर की रात्रि हटरी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय बैंकों के अधिकारी/ कर्मचारी अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष नोबेल कुमार वर्मा,अमनदुला की पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी की पूर्व जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल,भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रीतम सिंह गबेल, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बंसल,सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व जेसीस अध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कविशरण वर्मा अमनदुला, भारत स्काउट गाइड जिला शक्ति की जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गबेल, नोहर सिंह गबेल,ध्यानदास गबेल, बैंक ऑफ इंडिया रायगढ़ के अधिकारी पुरुषोत्तम गबेल, राकेश गबेल, संगीता गबेल, तेजस्वनी गबेल, वृंदा गबेल,भरत पटेल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सदस्य हरिओम अग्रवाल, अभिषेक बंसल, आलोक अग्रवाल अशोक सुपर बाजार,शिवशंकर गबेल साहित्यकार,नारायण प्रसाद गबेल, सम्मेलाल गबेल, पीली बाई गबेल, मुकेश गोयल,राजेश सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता समर सिंह पिंटू ठाकुर,शक्ति विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार गबेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *