निधन स्व: राम प्रताप शुक्ला की पत्नी एवं झीरम घाटी में शहीद हुए प्रफुल्ल शुक्ला व प्रकाश शुक्ला की माता श्रीमती अंजनी शुक्ला (नगर गांव वाले) अशोक नगर, गुढ़ियारी,रायपुर निवासी का निधन बुधवार 18 अगस्त हो गया उनकी अंतिम संस्कार में गुरुवार अगस्त 19 अगस्त को कोटा मुक्तिधाम में किया गया|