Manpur में शांति बनाए रखने पुलिस हाई अलर्ट, जेल भरो आंदोलन कर रहे आदिवासी

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले कई सामाजिक मुद्दों को लेकर शुक्रवार को मानपुर में जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से समुदाय के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। बस्तर में कथित तौर पर पुलिस हिंसा के शिकार के अलावा मानपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता सुरजू टेकाम की रिहाई व अन्य मुद्दों को लेकर आज जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया।

बताया जा रहा है कि मानपुर को छावनी में बदल दिया गया है। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा खुद सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सम्हाले हुए हैं। आईजी झा ने गुरुवार देर शाम को भी मोहला-मानपुर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। आंदोलन के चलते समूचे रेंज से राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

बताया जा रहा है कि आदिवासी वर्ग के इस आंदोलन को लेकर राज्य सरकार ने आला अफसरों विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इधर मोहला-मानपुर में दोपहर बाद आदिवासी युवाओं और नौजवानों व अन्य वर्ग के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस ने समूचे जिले को अपनी सुरक्षा की जद में रखा हुआ है। मानपुर में प्रवेश और बाहर निकलने वाली गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही है। वहीं सरकारी कार्यालयों विशेषकर कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इस संबंध में आईजी झा नेकहा कि आदिवासियों का जेल भरो प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है। पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *