बाजार स्थल से गुम 4 साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला

कांकेर। सरोना बाजार में दीपावली पर्व के चलते अधिक भीड़ में गुम 4 साल की बच्ची कशिश साहू को चौकी दुधावा द्वारा खोज कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

6 माह से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को चारामा पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रार्थी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि यशवंत नरेटी व प्रार्थीया के मध्य जमीन ,खरीदी बिक्री में जिसके तहत विक्रय के लिये अनुबंधित भुमि की कीमत 320000 रूपये प्रति डिसमिल पर छः डीसमील क्रय करने हेतु दोनों पक्षो के बीच इकरार नामा तैयार हुआ, इकरार नामा के तहत बिक्री नामा के बयाना राशि 100000 रूपये नगद इकरारकर्ता यशवंत नरेटी को दिये जिसके बाद तय शुदा राशि 1200000 रूपयों में से 600000-600000 रूपये दिनांक 26.10.2021 एवं 21.12.2021 को इकरार कर्ता यशवंत नरेटी के खाते में छत्तीसगढ राज्य ग्रामिण बैंक चारामा के माध्यम से भुगतान किया गया। कुछ दिनों बाद वास्तविक भूमि स्वामी के द्वारा पता चला कि उक्त भूमि का तय शुदा बिक्री हेतु रकम 1200000 रूपये भूमि स्वामी को नही मिला है। पैसों के संबंध में पुछने व मांगने पर यशवंत नरेटी द्वारा पैसा वापस नही किया गया और न ही किसी प्रकार का संतोषप्रद जवाब दिया गया और इधर उधर टालमटोल करने लगा तथा उक्त जमीन का रजिस्ट्री भी नही करवाया । जिस पर आवेदक द्वारा इकरार कर्ता यशवंत नरेटी पिता मंगल राम नेरटी उम्र 35 वर्ष निवासी जैसाकर्रा थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विरूद्ध जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर 1200000 रूपये लेकर छल पूर्वक रूपये पैसों का धोखाधडी करने के संबध में प्रस्तुत शिकायत पर अपराध पजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आई के ऐलेसला (भापुसे) वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर (रापुसे) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे विवेचना के दौरान आरोपी यशवंत नरेटी का उसके सकुनत पर पता तलाश किया जा रहा था आरोपी घटना घटित कर घटना दिनांक से फरार था जिसका चारामा पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे दिनांक 26.10.24 को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर यशवंत नरेटी द्वारा दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *