3 पुलिस आरक्षको पर चला पुलिसिया डंडा, महिला की शिकायत पर आरक्षकों को किया गया पुलिस आरक्षी केंद्र में अटैच, एसपी ने दिया संदेश- गलती करने पर पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों पर भी होगी कार्यवाही

सक्ति- शक्ति जिले का पुलिस थाना हसौद जहां अपराधियों को नियंत्रित करने एवं पुराने तथा नए मामलों के आरोपियों तक पहुंचने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है किंतु इसके बावजूद कहीं न कहीं पुलिस की वर्दी पर दाग लग ही जाता है, ऐसा ही कुछ थाने हसौद में एक महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक से थाने के आरक्षको को लेकर शिकायत की जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर आहिरे ने आवेदिका महिला अंजू दिवाकर पिता कमल किशोर दिवाकर साकिन- देवारघटा पुलिस थाना हसौद के द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र पर उल्लेखित तथ्यों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस थाना हसौद के तीन आरक्षकों को तत्काल आरक्षी केंद्र शक्ति में अटैच करने के आदेश जारी कर दिए, तथा इन आरक्षको में प्रमोद कुमार सोनंत आरक्षक 254 , महिला आरक्षक कृष्ण कुमारी राठौर 221 एवं आरक्षक गिरीश कुमार साहू 125 शामिल हैं, तथा जिला पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जहां आवेदिका ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है वही पूरा मामला क्या है यह तो पुलिस ही जाने किंतु जिला पुलिस अधीक्षक की इस सजगता एवं सक्रियता की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है, तथा पुलिस यदि इसी तरह से जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही करें तथा पुलिस प्रशासन के ही ऐसे अधिकारी/ कर्मचारी जो कि समय- समय पर आम जनता के साथ बदसलूकी करते हुए अपनी सीमाओं को लांघ जाते हैं अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होती रहे तो निश्चित रूप से आम जनता भी पुलिस के प्रति पूर्ण रुप से विश्वास बनाकर रखेगी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *