2 दिन पहले किरण देव और अब नेताओं को रिचार्ज कर गए जामवाल, 30 मई को जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचे क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने ली विधानसभा कोर ग्रुप की बैठक, जामवाल ने कहा- बूथ स्तर पर होगी मेहनत, तभी जीत होगी आपके हाथों में

सक्ति– नवंबर 2023 में प्रस्तावित छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव को लेकर जहां राज्य की विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी एक-एक कदम फूंक कर रख रही है, तो वही 15 साल तक सत्ता में राज करने के बाद पिछले साढ़े चार वर्षों में सत्ता से बाहर भाजपा को विपक्ष की भूमिका रास नहीं आ रही है, तथा भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को काम में लगाकर चुनाव जीतना चाहती है

तथा राजनीतिक रूप से देखा जाए तो बीते साल 2018 के बाद अभी मई 2023 तक भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने जिस तरह से बूथ स्तर पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम किए हैं, शायद उससे ऐसा लगता है कि भाजपा का कार्यकर्ता कहीं न कहीं ईमानदारी के साथ 2023 के चुनाव में कमल छाप को जीत दिलाने के लिए अपनी सारी नाराजगी छोड़कर काम करेगा, तथा कार्यकर्ताओं की नाराजगी तो समय- समय पर बैठकों के माध्यम से जिला स्तर के नेता दूर कर देते हैं,किंतु विधानसभा स्तर के नेताओं को काम में लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल 30 मई को शक्ति पहुंचे तथा उन्होंने भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शक्ति जिले की तीनों विधानसभा शक्ति,जैजैपुर एवं चंद्रपुर क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय कोर ग्रुप के भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली, इस बैठक में अजय जमवाल के साथ शक्ति जिले के प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

तथा बैठक में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने अलग-अलग 1-1 विधानसभा के कोर ग्रुप की बैठक ली तथा बैठक में स्पष्ट रूप से जामवाल ने भाजपा नेताओं को कहा है कि वे बूथ स्तर पर अपनी तैयारियों को मजबूत रखें तथा बूथ स्तर पर अगर तैयारियां नहीं होगी तो जीत नहीं मिल सकती,अभी हमारे पास समय है एवं हम इस समय का सदुपयोग कमल छाप की सरकार बनाने के लिए करें एवं बूथ स्तर पर आप मेहनत करें,तथा जामवाल ने भाजपा नेताओं को अधिक से अधिक पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से भी संपर्क बनाकर उन्हें काम में लगाने की भी बात कही है,तथा क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने विधानसभा स्तर की कोर ग्रुप के नेताओं से चुनाव जीतने के संबंध में सुझाव भी लिए एवं प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस की सरकार की कमियों को लेकर भी चर्चा की

30 मई 2023 को जिला भाजपा कार्यालय शक्ति में आयोजित बैठक में आगंतुक पदाधिकारियों के अलावा भाजपा के जिले में निवासरत राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्य समिति के सदस्य, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य,मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सहसंयोजक, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा मंडल के अध्यक्ष, विधानसभा के संयोजक, पदेन सदस्य, संभागीय प्रभारी, भाजपा के जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष, विधानसभाओं के प्रभारी, लोकसभा के विस्तारक, विधानसभा के विस्तारक एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को ही बुलाया गया था, ज्ञात हो कि वर्तमान में शक्ति जिले में 3 विधानसभा सीटों में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है, दो में कांग्रेस का कब्जा है, तो वहीं एक में बसपा का कब्जा है, तथा भारतीय जनता पार्टी तीनों सीटों पर अपनी पैनी नजर लगाए हुए हैं, तथा आने वाले नवंबर 2023 के विधानसभा के चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे

ज्ञात हो कि 2 दिन पहले ही संभागीय संगठन प्रभारी किरण देव ने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा की थी, तथा 2 दिन बाद ही प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी शक्ति पहुंच गए, कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन शक्ति जिले की इन तीनों सीटों पर अपनी आस लगाए बैठा है, तथा जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं का दौरा शक्ति जिले में हो रहा है उसे यह बात तो स्पष्ट नजर आ रही है किंतु वर्तमान में देखा जाए तो शक्ति जिले की तीनों विधानसभा सीटों में भाजपा के पास उम्मीदवारों की लंबी सूची है,तथा तीनों विधानसभा सीटों में भाजपा के पुराने एवं नए चेहरे टिकट की आस लगाए बैठे हैं, तथा भारतीय जनता पार्टी के लिए अपने इन उम्मीदवारों को संतुष्ट करना भी एक बड़ी चुनौती होगा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *