5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया शक्ति पुलिस ने गिरफ्तार

सक्ती– जांजगीर चांपा पुलिस के निर्देशानुसार दिनांक 20.08.2022 05 लीटर 580 एम . एल अवैध देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गस्य हसि,एवम अपराध कमांक 285 / 22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है,  पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सट्टा एवं अवैध गांजा ब्रिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त होने पर उक्त निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था। आज दिनांक 20.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम डड़ाई में गंगासागर मौवार अवैध रूप से देशी प्लेन शराब अपने घर के सामने में रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा ( भा.पु.से ) विजय अग्रवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती मो . तस्लीम आरिफ सूचना से अवगत कराया गया जिनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती कमल किशोर महतो के नेतृत्व में थाना सक्ती के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं गवाहों को साथ रखकर हमराह स्टाफ के मौके पर रेड किया एक व्यक्ति शराब बिक्री करने हेतु पीला रंग के प्लास्टिक थैला में शराब रखा हुआ मिला , जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गंगासागर मौवार पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष सा . डड़ाई थाना सक्ती जिला जांजगीर – चाम्पा का निवासी होना बताया, जिसे धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया , जो गंगासागर मौवार द्वारा अपने पास शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया एवं आरोपी गंगासागर मौवार के द्वारा एक पीला रंग के प्लास्टिक थैला में रखे 31 नग देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक शीशी में 180 एम.एल भरा हुआ प्लेन शराब कुल जुमला 5580 एम एल कीमती जुमला 2480.00 रूपये को पेश करने पर समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया , आरोपी गंगासागर मौवार पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष सा . डड़ाई थाना सक्ती जिला जांजगीर – चाम्पा का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 20.08.2022 के 16:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो , सउनि उपेन्द्र यादव प्र . आर कमल किशोर साहू , प्र . आर अजय प्रताप कुर्रे , आर महेन्द्र राठौर , म.आर दिव्यायशा गोड का विशेष योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *