शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई ने पदभार ग्रहण करते हैं चालू की अवैध कारोबार करने वालों पर ताड-बतोड़ कार्रवाई

शक्ति पुलिस ने अवैध देसी शराब ले जाते आरोपी को किया गिरफ्तार

शक्ति-जांजगीर चांपा पुलिस के निर्देशनुसार दिनांक 20.08.2022 06 लीटर 120 एम . एल अवैध देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार अपराध क्रमांक 288 / 22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सट्टा एवं अवैध गांजा ब्रिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त होने पर उक्त निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था, आज दिनांक 20.08.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मनीष कुमार टंडन निवासी स्टेशन रोड काफी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब एक सफेद थैला में रखकर पैदल स्टेशन की तरफ जा रहा है,कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा ( भा.पु. से ) विजय अग्रवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती मो . तस्लीम आरिफ खान को मुखबीर सूचना से अवगत कराया गया जिनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती कमल किशोर महतो के नेतृत्व में थाना सक्ती के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं गवाहों साथ रखकर हमराह स्टाफ के मौके पर रेड किया जो अंबेडकर चौंक के पास मुखबीर से प्राप्त हुलिया का व्यक्ति एक सफेद थैला में काफी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखकर ले जाते मिला , जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष कुमार टंडन पिता ब्रम्हानंद टंडन उम्र 19 वर्ष 08 माह सा. स्टेशन रोड सक्ती का बताया , जिसे धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया, जो मनीष कुमार टंडन द्वारा शराब रखने का कोई लायसेंस या वैध दस्तावेज नहीं होना लेख किया एवं मनीष कुमार टंडन के पेश करने पर 34 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ कुल 6120 मि.ली. शराब कीमती 2720.00 रूपये एक सफेद थैला में रखा हुआ शीलबंद समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया , आरोपी का धारा सदर पाये जाने से आरोपी मनीष कुमार टंडन पिता ब्रम्हानंद टंडन उम्र 19 वर्ष 08 माह को आज दिनांक 20.08.2022 के 19:30 बजे विधिवत गिस्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो , सउनि शंकर लाल साहू , आर . मनोज लहरे , आर रमेश चन्द्रा , आर 590 पुषनाथ भगत का विशेष योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *