सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चुराने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,पुलिस की बड़ी सफलता

सक्ति- शक्ति जिले के पुलिस थाना जैजैपुर के अप०क० 148 / 2023 जिला सक्ती (छ०ग०) के अंतर्गत धारा 457,380 भादवि का मामला दर्ज हुआ है, एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में घर अंदर घुसकर आलमारी में रखें श्रृंगार पेटी के अंदर से सोने चांदी जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, एवं आरोपियों से चोरी गये सोने चांदी का जेवर एवं नगदी रकम बरामद हुआ है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी डिगम्बर साहू पिता स्व. भागवत साहू उम्र 38 साल साकिन वार्ड न. 13 जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.08.2023 के रात्रि करीबन 09.00 बजे खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गये थे दिनांक 07-08.082023 के दरम्यान रात्रि करीबन 04.00 बजे सोकर उठा तो देखा मेरा घर में रखा आलमारी का दोनो कपाट खुला हुआ था आलमारी को चेक करने पर पता चला आलमारी के लॉकर में रखा मेहरून कलर का श्रृंगार पेटी नही था जिसके अंदर सोने चांदी के जेवरात कीमती 59600 / रू एवं नगदी रकम 500, 200, 100, 50, 20. 10 रूपये का नोट जुमला कुल रकम 6060 /रु कुल जुमला कीमती 60600 /रुको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामला चोरी संबंधी होने से  पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (मापसे) द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरतारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन पर विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना पर संदेही आरोपी मुकेश रात्र पिता पिता भगत रात्रे उम्र 26 साल साकिन गाडामोर को तलब कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 07.08.2023 को जैजैपुर पुराना बस स्टैण्ड के पास गितेश वस्त्रालय के सामने घर के पीछे बाडी तरफ से छत में चढ़कर सीढी से घर अंदर जाकर एक कमरा का दरवाजा खुला जहां एक लोहे की आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे मेहरून कलर की श्रृंगार पेटी को खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया चोरी गये महरून कलर की श्रृंगार पेटी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को आरोपी के द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने आज दिनांक 08.08.2023 के 13.50 बजे विधिवत गिस्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना जैजैपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *