पीएम मोदी रायपुर से गोरखपुर और फिर वाराणसी का दौरा

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम ने यहां 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद वे गोरखपुर और फिर वाराणसी का दौरा करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी 7-8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर हैं। वे इन चार राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। जबकि शनिवार यानी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान के दौरा पर जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में सुविधा-विकास की नई यात्रा शुरु : पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की विकास की नई इबारत लिखने के लिए हजारों करोड़ की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इन परियोजनाओं से आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में सात हजार करोड़ से ज्यादा की लागत की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करते हुए अधोसंरचना विकास के महत्व के बताते हुए कहा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।

उन्होंने आगे कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार कारोबार में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण, और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास। भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *