प्रधानमंत्री कर रहे हैं एक दिन का महाराष्ट्र दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल (14 जून, मंगलवार) एक मंच पर दिखाई देने वाले हैं. मुंबई के राजभवन में कल पीएम मोदी के हाथों क्रांतिकारी गैलरी का उद्घाटन होने वाला है. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) भी मौजूद रहने वाले हैं. पीएम मोदी मंगलवार को एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर आ रहे हैं. इसी दौरे में एक बार फिर पीएम और सीएम का मुंबई में मंच साझा करने का संयोग बन रहा है. पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे (Maharashtra visit) में पुणे के करीब देहू भी जाएंगे. यहां उनके हाथों संत तुकाराम की मूर्ति और मंदिर का लोकार्पण होना है.

अप्रैल महीने में लता मंगेशकर फाउंडेशन का पुरस्कार लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई दौरे पर आए थे. उस वक्त कार्यक्रम के निमंत्रण पत्रिका में सीएम उद्धव ठाकरे का नाम ही नही था. इस वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्यक्रम में आना टाल दिया. अब मुंबई में राजभवन में क्रांतिकारी गैलरी का उद्घाटन होने जा रहा है. पीएम मोदी के हाथों से इस गैलरी का उद्घाटन कल दोपहर चार बजे होना है. इसी वजह से अपने एक दिन के महाराष्ट्र दौरे में पीएम मोदी कुछ वक्त मुंबई में बिताएंगे. इस कार्यक्रम में सीएम उद्धव ठाकरे भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे.

राजभवन में पीएम मोदी के हाथों होगा क्रांतिकारी गैलरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी का कल पहला कार्यक्रम पुणे के देहू में संत तुकाराम की मूर्ति और शिला मंदिर के लोकार्पण का रहेगा. इसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे. जिस वक्त सी विद्यासागर राव महाराष्ट्र के राज्यपाल थे, उस वक्त राजभवन में एक बेसमेंट होने का पता लगा था. उसी बेसमेंट में एक गैलरी तैयार की गई है. इस गैलरी को ‘क्रांतिकारी गैलरी’ का नाम दिया गया है. इस गैलरी में चाफेकर बंधु और सावरकर बंधु के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है. इसी गैलरी का उद्घाटन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं. लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि कर दी गई है कि सीएम उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे. इस तरह काफी दिनों के बाद सीएम और पीएम एक साथ एक ही कार्यक्रम में दिखाई देने वाले हैं.

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *