जगदलपुर में आज PET-PPHT की परीक्षा

जगदलपुर। बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में गुरुवार 13 जून को PET-PPHT की परीक्षा होगी। इसके लिए जगदलपुर में कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1662 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पाली में एग्जाम होंगे। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अनुसार, सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक प्रथम पाली में PET परीक्षा और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक द्वितीय पाली में PPHT की परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिले में उक्त दोनों प्रवेश परीक्षा जगदलपुर स्थित 3 केंद्रों में हो रही है।

जिसके तहत परीक्षा केंद्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नंबर- 2 में प्रथम और द्वितीय पाली में 400-400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नंबर-3 में प्रथम पाली में 147 और द्वितीय पाली में 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

PPHT exam इसी तरह तीसरे परीक्षा केंद्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-1 में केवल द्वितीय पाली में 315 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यावसायिक परीक्षा के नोडल अधिकारी नीतीश वर्मा ने कहा कि, इन दोनों परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *