विद्यार्थियों के साथ जनप्रतिनिधि पहुंचे कलेक्टर के पास, शक्ति में कन्या महाविद्यालय को शीघ्र प्रारंभ करने सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस नेता भी एकजुट होकर लगे कन्या महाविद्यालय खुलवाने में

सकती- शक्ति शहर में आने वाले शिक्षा सत्र से मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ करने की मांग जोर पकड़ने लगी है, तथा लगभग साल भर मुख्यमंत्री की घोषणा को बीत जाने के बाद अब विद्यार्थी भी शक्ति शहर में ही सरकारी कॉलेज प्रारंभ करने को लेकर मुखर हो गए हैं, तथा विद्यार्थियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता भी उनका समर्थन करते हुए शहर में इस महाविद्यालय को शीघ्र प्रारंभ करने की बात कह रहे हैं, नवीन कन्या महाविद्यालय को जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय में प्रारम्भ किये जाने हेतु सकती एवँ आसपास ग्राम के छात्राओ ने कलेक्टर नूपर राशि पन्ना को ज्ञापन दिया, तथा ज्ञापन में बताया गया है कि 9 जून 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी, शासन से नए स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ है प्रशासन शहर सीमा के भीतर जगह की कमी होने के कारण शहर से लगे ग्रामो में स्थान चयन किया जा रहा है, नये सत्र में कन्या महाविद्यालय को खोले जाना आवश्यक है, तत्कालीक रूप से शहर में खोले जाने हेतु स्थानीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सुबह की पाली में खोले जाने हेतु आज जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को सकती शहर एवँ आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के छात्राओ ने बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा

इस अवसर पर कॉग्रेस नेत्रियों ने भी सहभागिता निभाई,इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद सकती कि अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, कृषि उपज मंडी अमनदुला एवँ पूर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष रश्मि गवेल, क्रांति कुमार शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष एवँ पार्षद रिंकू अग्रवाल, मारवाड़ी महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष एव पूर्व उपाध्यक्ष पार्षद रीना गेवाडीन,महिला कॉग्रेस अध्यक्ष  विजया जायसवाल, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण कौशल्या कमलेश, जिला कॉग्रेस की कुसुम यादव, कला संडे,राजीव युवा मितान की पदाधिकारी रामेश्वरी साहू, छात्रायें सरोज डनसेना, सरिता पटेल,गुलाबा जलतारे,दीपिका पटेल, पूजा पटेल, प्रीति चौहान, संतोषी सोनी, स्नेहा चौहान, रेशमा, भुनेश्वरी,खुशबू सहित बड़ी संख्या मे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपी कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने सभी छात्राओ से चर्चा की अधिकांश छात्रायें वर्तमान में बारहवी उतीर्ण होकर महाविद्यालय में प्रवेश लेंगी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *